बिहार के मंत्री पुत्र के साथ हुई थी रैगिंग:सीबीएसई
सिंधिया स्कूल रैगिंग मामले में अभिभावक संघ ने किया प्रदर्शन नयी दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने यह निष्कर्ष निकाला है कि ग्वालियर के एक स्कूल में आत्महत्या का प्रयास करने वाले छात्र की रैगिंग की गयी थी और इस संबंध में शिक्षण संस्थान को नोटिस जारी किया जायेगा. रैगिंग मामला:सिंधिया स्कूल के तीन […]
सिंधिया स्कूल रैगिंग मामले में अभिभावक संघ ने किया प्रदर्शन
नयी दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने यह निष्कर्ष निकाला है कि ग्वालियर के एक स्कूल में आत्महत्या का प्रयास करने वाले छात्र की रैगिंग की गयी थी और इस संबंध में शिक्षण संस्थान को नोटिस जारी किया जायेगा.
रैगिंग मामला:सिंधिया स्कूल के तीन छात्र निष्कासित,पांच के खिलाफ केस दर्ज
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सीबीएसई क्षेत्रीय निदेशालय का तथ्य अन्वेषी दल 24 अगस्त को संबंधित स्कूल गया था. इस दल का निष्कर्ष है कि छात्र की रैगिंग की गयी थी. बहरहाल, उन्होंने कहा कि समिति यह स्थापित नहीं कर पायी है कि क्या छात्र ने आत्महत्या का प्रयास किया था.
बिहार के सहकारिता मंत्री जयकुमार सिंह के 14 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने कहा कि सीबीएसई संबद्धता उप कानूनों के तहत स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा क्योंकि बोर्ड के स्कूलों में रैगिंग प्रतिबंधित है. उन्होंने कहा कि सीबीएसई की रिपोर्ट को मानव संसाधन विकास मंत्रालय में पेश किया जायेगा. ग्वालियर पुलिस ने प्रतिष्ठित सिंधिया स्कूल के तीन छात्रों एवं दो कर्मचारियों के विरुद्ध इस मामले में प्रकरण दर्ज किया है जबकि स्कूल ने उन्हें निष्कासित कर दिया है.