महाशक्ति बन जायेगा भारत:राजनाथ सिंह

लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बैंकिग सेवाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए शुरु हुई नरेन्द्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी जनधन योजना को ऐतिहासिक कदम बताते हुए भरोसा जताया है कि शीघ्र ही भारत आर्थिक दृष्टि से दुनिया की तीन महाशक्तियों में शामिल हो जायेगा. जनधन योजना की शुरुआत के लिए लखनउ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2014 9:32 AM

लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बैंकिग सेवाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए शुरु हुई नरेन्द्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी जनधन योजना को ऐतिहासिक कदम बताते हुए भरोसा जताया है कि शीघ्र ही भारत आर्थिक दृष्टि से दुनिया की तीन महाशक्तियों में शामिल हो जायेगा.

जनधन योजना की शुरुआत के लिए लखनउ में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, केंद्र सरकार द्वारा जिस तरीके से दूरगामी आर्थिक एवं कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जा रही है. मुझे भरोसा है कि शीघ्र ही भारत चीन और अमेरिका के साथ आर्थिक दृष्टि से दुनिया की तीन महाशक्तियों में शामिल हो जायेगा.

जनधन योजना शुरु करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए सिंह ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि भारत कुछ ही दिनों में आर्थिक दृष्टि से सुपरपावर बन जायेगा. उन्होंने कहा कि जनधन योजना बैंकों में खाता खुलवाने की ही योजना नहीं है, बल्कि इससे लोगों को पहचान मिलेगी, उनमें आर्थिक सुरक्षा का भाव पैदा होगा और उनके चेहरे पर मुस्कान आयेगी.
इस योजना में खाता धारियों को पांच हजार रुपये तक के ओवर ड्राफ्ट की सुविधा के साथ ही एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा की सुविधा भी प्राप्त होगी.

Next Article

Exit mobile version