लालू प्रसाद को वेंटीलेटर हटाया गया

मुंबई : राजद प्रमुख लालू प्रसाद को गुरुवार को वेंटीलेटर प्रणाली से हटा लिया गया. लालू का बुधवार को उपनगरीय मुंबई में दिल का ऑपरेशन हुआ था. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके प्रमुख शरीरिक मापदंड सामान्य हैं. एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के चिकित्सा मामलों के निदेशक डॉ विजय डी सिल्वा ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2014 9:46 AM
मुंबई : राजद प्रमुख लालू प्रसाद को गुरुवार को वेंटीलेटर प्रणाली से हटा लिया गया. लालू का बुधवार को उपनगरीय मुंबई में दिल का ऑपरेशन हुआ था. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके प्रमुख शरीरिक मापदंड सामान्य हैं.
एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के चिकित्सा मामलों के निदेशक डॉ विजय डी सिल्वा ने कहा कि लालू को न्यूनतम तरल पदार्थ लेने की अनुमति दी गयी है. सिल्वा ने कहा कि लालू पुराने अंदाज में लौट आये हैं. आगंतुकों से हंसी-मजाक कर रहे हैं. हम उन्हें शनिवार तक आइसीयू में रखेंगे. ज्ञात हो कि बुधवार को लालू का छह घंटे तक ऑपरेशन किया गया था. उनके एवीआर आयोर्टिक वाल्व को बदलने के साथ दिल में तीन मिलीमीटर छिद्र की मरम्मत की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version