रक्षा, असैन्य परमाणु पर होगी चर्चा

30 अगस्त से पीएम मोदी की जापान यात्रा होगी शुरू नयी दिल्ली : उपमहाद्वीप से बाहर अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए पीएम मोदी 30 अगस्त को जापान जा रहे हैं. उनकी यह यात्रा सामरिक और वैश्विक सहयोगों को नये स्तर पर ले जाने की अपेक्षा के बीच हो रही है. यात्रा के दौरान रक्षा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2014 10:27 AM
30 अगस्त से पीएम मोदी की जापान यात्रा होगी शुरू
नयी दिल्ली : उपमहाद्वीप से बाहर अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए पीएम मोदी 30 अगस्त को जापान जा रहे हैं. उनकी यह यात्रा सामरिक और वैश्विक सहयोगों को नये स्तर पर ले जाने की अपेक्षा के बीच हो रही है.
यात्रा के दौरान रक्षा, असैन्य परमाणु, ढांचागत विकास और ‘रेयर अर्थ मिनरल्स’ के अलावा व्यापारिक संबंधों को बढ़ाना आदि मुख्य प्राथमिकताएं होंगी. इस यात्रा पर मोदी जापान की ‘स्मार्ट सिटी’ क्योटो और राजधानी तोक्यो की भी यात्रा करेंगे. इसके पहले मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वह जापान यात्रा के लिए उत्सुक हैं. जापान के लोगों के नवोन्मेष का पैमाना और परिशुद्धता का स्तर सराहनीय है.
एपेक शिखर सम्मेलन के लिए चीनी राष्ट्रपति ने भेजा मोदी को निमंत्रण
बीजिंग में 10 और 11 नवंबर को एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन के लिए चीनी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है. इस सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भी भाग लेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा नवंबर में चीन, म्यांमार और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे.
उनकी यह यात्रा एं एशिया प्रशांत की पुन: संतुलन रणनीति के हिस्से के अतिरिक्त प्रमुख क्षेत्रीय शिखर सम्मेलनों में हिस्सा लेने और समूह 20 के नेताओं से मिलने के लिए होंगी. ओबामा अपना चीन प्रवास 12 नवंबर तक के लिए एक दिन बढ़ायेंगे.

Next Article

Exit mobile version