अमृतसर:चाचा ने नाबालिक और उसके प्रेमी की गला काटकर हत्या की

अमृतसर:महिलाओं के साथ हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. अमृतसर में एक चाचा ने अपनी नाबालिक भतीजी की इज्जत की खातिर गला काटकर हत्या कर दी. यह घटना अमृतसर के समीप कस्बा अजनाला के गांव सहसरां खुर्द की है.जंदेर क्षेत्र में लड़की के रिश्तेदारों ने दोनों की हत्या की और शवों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2014 6:28 PM

अमृतसर:महिलाओं के साथ हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. अमृतसर में एक चाचा ने अपनी नाबालिक भतीजी की इज्जत की खातिर गला काटकर हत्या कर दी.

यह घटना अमृतसर के समीप कस्बा अजनाला के गांव सहसरां खुर्द की है.जंदेर क्षेत्र में लड़की के रिश्तेदारों ने दोनों की हत्या की और शवों को नहर के किनारे झाडियों में फेंककर चले गए.
इस हत्या में लड़की के परिवार के सात लोगों पर आरोप लगाया गया है. इस हत्याकांड के दो आरोपी लखबीर सिंह और जसविंदर सिंह अब पुलिस की गिरफ्त में हैं जबकि पांच आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाए है.
बताया जा रहा है कि गांव सहसरां खुर्द की रहने वाली15 साल की गुरप्रीत सिंह का अपने पड़ोसी 19 वर्षीय के लवप्रीत सिंह के साथ प्रेम संबंध था.चार दिन पहले वे दोनों घर से भाग गए थे.वे दोनों 25 अगस्त को अमृतसर के गुज्जरपुरां में रहने वाली लड़के की बहन ज्योति के घर के गए थे.
इसकी जानकारी होते ही लड़की के चाचा ज्योति के घर गया और उनकी शादी का आश्वासन देकर दोनों को अपने साथ ले गया. ज्योति को जब घर वालों से मालूम हुआ कि लवप्रीत घर नहीं पहुंचा है तो उसने इसकी थाना सी डिवीजन शिकायत की.
दो दिनों तक भी जब दोनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो मामले को थाना झंडेर पुलिस में दर्ज कराया गया.
दोनों परिवारों को उनके रिश्ते के बारे में मालूम था. लेकिन लड़की के घर वाले इस रिश्ते के विरोध में थे. लडकी से मिलने के चलते कई बार लड़की के घर वालों ने लड़के की पिटाई भी की थी.
पुलिस के पूछताछ करने पर लखबीर सिंह ने बताया कि उसने अपनी भतीजी की उसके प्रेमी सहित हत्या कर दी है. उसने अन्य लोगों के भी इस घटना में शामिल होने की जानकारी दी. उसने अन्य लोगों में हीरा सिंह, सीटू, बाबा, जसबीर फौजी, साबी और निक्का का नाम लिया.
प्रेमी युगल की कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर और गला काटकर हत्या की गई.

Next Article

Exit mobile version