फ्लैग मीटिंग:पाक ने लौटायी भारत की मिठाई
नयी दिल्ली:पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच दूसरी फ्लैग मीटिंग शुक्रवार को हुई. साढ़े तीन घंटे चली इस फ्लैग मीटिंग में दोनों देशों के 14-14 अफसर शामिल हुए. खबर है कि पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य अफसरों की मिठाई लेने से इनकार कर दिया जिसे वह फ्लैग मीटिंग में लेकर गये […]
नयी दिल्ली:पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच दूसरी फ्लैग मीटिंग शुक्रवार को हुई. साढ़े तीन घंटे चली इस फ्लैग मीटिंग में दोनों देशों के 14-14 अफसर शामिल हुए. खबर है कि पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य अफसरों की मिठाई लेने से इनकार कर दिया जिसे वह फ्लैग मीटिंग में लेकर गये थे.
पाकिस्तानी अफसरों ने इसे अगली मीटिंग में स्वीकार करने की बात कही. दोनों देशों के बीच आगे भी फ्लैग मीटिंग रखने का फैसला हुआ. पाक के रवैये से निराश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे खरी-खरी सुनायी. मोदी ने कहा, पड़ोसी देश ने बातचीत का मजाक बनाना चाहा और कश्मीरी अलगाववादियों के साथ मुलाकात की.
पीएम ने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण, मैत्रीपूर्ण और सहयोगी रिश्ते बनाने के लिए अपनी कोशिशों को जारी रखेंगे. पीएम ने कहा कि पाक के साथ द्विपक्षीय बातचीत के लिए आतंकवाद और हिंसामुक्त वातावरण की जरूरत है.