महिला से छेडछाड़, चलती ट्रेन से कूदी
मुजफ्फरनगर : दिल्ली की रहने वाली 25 साल की एक लडकी कथित तौर पर ट्रेन से कूदने के कारण गंभीर रुप से घायल हो गई. चलती ट्रेन में दो लडके लडकी के साथ छेडछाड कर रहे थे और उसका बैग छीनने की कोशिश कर रहे थे. उत्पीडन से बचने के लिए लडकी चलती ट्रेन से […]
मुजफ्फरनगर : दिल्ली की रहने वाली 25 साल की एक लडकी कथित तौर पर ट्रेन से कूदने के कारण गंभीर रुप से घायल हो गई. चलती ट्रेन में दो लडके लडकी के साथ छेडछाड कर रहे थे और उसका बैग छीनने की कोशिश कर रहे थे. उत्पीडन से बचने के लिए लडकी चलती ट्रेन से कूद गई थी.
राजकीय रेल पुलिस के मुताबिक, कल जब लडकी अजमेर-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन से अपने दो भाइयों के साथ दिल्ली से हरिद्वार के लिए जा रही थी तभी शामली स्टेशन के पास यह घटना हुई.
पीडिता के भाई विकास और अंकित ने बताया कि अज्ञात युवकों ने जब उनकी बहन के साथ र्दुव्यवहार करना शुरु किया तब वह ट्रेन से कूद गई थी. लडके उनका बैग भी छीनकर फरार हो गए. घायल महिला को शामली के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था जिसके बाद गंभीर अवस्था में लडकी को दिल्ली के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.