बलात्कार और हत्या मामले में अदालत का महत्वपूर्ण फैसला,आरोपी को फांसी
बाराबंकी:बलात्कार के मामले में उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है. बाराबंकी की अदालत ने बलात्कार और हत्या के आरोपी युवक को फांसी की सजा सुनाई है. अभियोजन पक्ष के अनुसार देवा कोतवाली क्षेत्र के इसरहना गांव में पिछले साल 30 मार्च को 12 साल की एक लडकी का शव बरामद किया […]

बाराबंकी:बलात्कार के मामले में उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है. बाराबंकी की अदालत ने बलात्कार और हत्या के आरोपी युवक को फांसी की सजा सुनाई है.
अभियोजन पक्ष के अनुसार देवा कोतवाली क्षेत्र के इसरहना गांव में पिछले साल 30 मार्च को 12 साल की एक लडकी का शव बरामद किया गया था.
मामले की जांच किये जाने पर अभय यादव नामक व्यक्ति का नाम सामने आया था. पुलिस ने यादव को गिरफ्तार करके मेडिकल जांच करायी तो लडकी से दुष्कर्म किये जाने की पुष्टि भी हुई.
यादव ने अपने इकबालिया बयान में कहा था कि उसने लडकी से बलात्कार किया था और इसका भंडाफोड होने के डर से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. अपर सत्र न्यायाधीश सत्यप्रकाश नायक ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद यादव को फांसी की सजा सुनायी.