मानहानि मामला:शीला दीक्षित पर तीन लाख का जुर्माना
नयी दिल्ली : दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और केरल की पूर्व राज्यपाल शीला दीक्षित पर तीन लाख का जुर्माना लगाया गया है. दिल्ली की अदालत ने मानहानि मामले में शीला दीक्षित के अनुपस्थित रहने के कारण यह अर्थदंग लगाया है. गौरतलब हो कि शीला दीक्षित ने भाजपा नेता विजेंदर गुप्ता के खिलाफ मानहानि का दावा […]
नयी दिल्ली : दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और केरल की पूर्व राज्यपाल शीला दीक्षित पर तीन लाख का जुर्माना लगाया गया है. दिल्ली की अदालत ने मानहानि मामले में शीला दीक्षित के अनुपस्थित रहने के कारण यह अर्थदंग लगाया है.
गौरतलब हो कि शीला दीक्षित ने भाजपा नेता विजेंदर गुप्ता के खिलाफ मानहानि का दावा पेश किया था. और इस मामले में दिल्ली के एक कोर्ट ने सुनवाई के दौरान शीला को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश जारी किया था,लेकिन शीला ने कोर्ट के आदेश की अवहेलना की और इसी कारण से उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया है. हालांकि शीला ने किसी कारण से कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाने के लिए एक अर्जी दायर की थी और कोर्ट से कहा था कि उन्हें इसमें छूट दी जाए. कोर्ट ने उनके अर्जी को ठूकराते हुए उन्हें हर हाल में उपस्थित होने का आदेश दिया था.