पाक पर भड़के गृह मंत्री,सीजफायर के जवाब में दिया फायरिंग का निर्देश

चंडीगढ़ : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारत सभी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है, पर इसे उसकी कमजोरी नहीं समझना चाहिए. गृह मंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों को स्पष्ट निर्देश है कि पाकिस्तान की तरफ से किये जानेवाले संघर्षविराम उल्लंघन की सूरत में करारा जवाब दिया जाये. नियंत्रण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2014 7:19 AM

चंडीगढ़ : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारत सभी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है, पर इसे उसकी कमजोरी नहीं समझना चाहिए. गृह मंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों को स्पष्ट निर्देश है कि पाकिस्तान की तरफ से किये जानेवाले संघर्षविराम उल्लंघन की सूरत में करारा जवाब दिया जाये.

नियंत्रण रेखा पार से फायरिंग की हालिया घटनाओं की ओर इशारा करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने बीएसएफ को निर्देश दिया है कि यदि पाकिस्तान संघर्षविराम उल्लंघन जारी रखे, तो सफेद झंडे न दिखाते रहें. हरियाणा के पलवल जिले में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि बीएसएफ के डीजी ने उनसे कहा था कि हमने 15 मौकों पर सफेद झंडे दिखाये, पर पाक बार-बार फायरिंग कर रहा है. कहा, मैंने कहा अगली बार सफेद झंडे नहीं दिखाये जायेंगे, बल्कि फायरिंग की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version