सोनिया सांपों की मौसी राहुल गांधी फ्यूज बल्ब:कटारिया

करनाल : हरियाणा के अंबाला से भाजपा सांसद रतन लाल कटारिया ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. मंच से उन्होंने सोनिया गांधी को सांपों की मौसी और राहुल को फ्यूज बल्ब कह दिया. हरियाणा के करनाल में विजय संकल्प रैली में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2014 7:31 AM

करनाल : हरियाणा के अंबाला से भाजपा सांसद रतन लाल कटारिया ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. मंच से उन्होंने सोनिया गांधी को सांपों की मौसी और राहुल को फ्यूज बल्ब कह दिया.

हरियाणा के करनाल में विजय संकल्प रैली में बोलते हुए कटारिया कुछ इस कदर जोश में आये कि उन्होंने कई नेताओं के खिलाफ अजीब टिप्पणियां की. उन्होंने न सिर्फसोनिया और राहुल को निशाना बनाया, बल्कि हरियाणा के कई नेताओं के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणियां कीं. आम चुनाव में कांग्रेस की हार पर बोलते हुए कटारिया ने सोनिया को सांपों की मौसी कह कर बुलाया.

इसके बाद उन्होंने राहुल पर व्यंग्य करते हुए कहा, एक तरफ तो संसद में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे हुए थे, वहीं, सोनिया अपने फ्यूज बल्ब राहुल के साथ कुर्सियां ढूंढ़ती फिर रही थीं. इस रैली में कटारिया ने हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौटाला परिवार, गोपाल कांडा और विनोद शर्मा के खिलाफ भी टिप्पणियां की. कहा, कुलदीप बिश्नोई अंदर ही अंदर सोनिया गांधी से मिल रहा है, ये कांडे, बांडे, टांडे, फांडे… सारे के सारे बलात्कारी इकट्ठे हुए पड़े हैं.

Next Article

Exit mobile version