आज से दो दिवसीय जम्मू दौरे पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
जम्मू: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दो दिवसीय दौरे पर आज जम्मू जाने वाले हैं. इस दौरान वह जम्मू विश्वविद्यालय में एक दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन सात वर्ष के अंतराल पर किया जा रहा है. राष्ट्रपति इसके साथ ही माता वैष्णो देवी श्राइन में सुविधाओं का उद्घाटन भी करेंगे. जम्मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी […]
जम्मू: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दो दिवसीय दौरे पर आज जम्मू जाने वाले हैं. इस दौरान वह जम्मू विश्वविद्यालय में एक दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन सात वर्ष के अंतराल पर किया जा रहा है. राष्ट्रपति इसके साथ ही माता वैष्णो देवी श्राइन में सुविधाओं का उद्घाटन भी करेंगे.
जम्मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी के पहले दौरे पर आ रहे राष्ट्रपति जम्मू विश्वविद्यालय के 14वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. वह यहां पर छात्रों को स्वर्ण पदक और पीएचडी डिग्रियां वितरित करने के साथ ही उन्हें संबोधित भी करेंगे.
विश्वविद्यालय का पिछला दीक्षांत समारोह 15 जुलाई 2007 को आयोजित हुआ था जिसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हिस्सा लिया था. कुल मिलाकर 2013 में सात विभागों में डाक्टरेट पूरा करने वाले 67 उम्मीदवारों को पीएचडी की डिग्री प्रदान की जाएगी और 68 उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय के स्वर्ण पदक और नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.