करीब दो दर्जन सांसदों को अब भी नहीं मिले हैं आवास

नयी दिल्ली: मौजूदा लोकसभा में चुने जाने के करीब तीन महीने बाद करीब दो दर्जन सांसदों को राष्ट्रीय राजधानी में अब तक सरकारी आवास आवंटित नहीं किए गए हैं. कम से कम 23 पूर्व सांसदों ने कहे जाने के बावजूद अब तक अपने आवास खाली नहीं किए हैं जिससे यह स्थिति पैदा हुई है. लोकसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2014 12:01 PM

नयी दिल्ली: मौजूदा लोकसभा में चुने जाने के करीब तीन महीने बाद करीब दो दर्जन सांसदों को राष्ट्रीय राजधानी में अब तक सरकारी आवास आवंटित नहीं किए गए हैं. कम से कम 23 पूर्व सांसदों ने कहे जाने के बावजूद अब तक अपने आवास खाली नहीं किए हैं जिससे यह स्थिति पैदा हुई है.

लोकसभा आवासीय समिति की यहां हुई बैठक के बाद शहरी विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संपदा निदेशालय से कहा गया है कि वे जल्द से जल्द इन आवासों को खाली कराने के लिए जरुरी कदम उठाएं. अजित सिंह, गिरिजा व्यास, पल्लम राजू, कृष्णा तीरथ, जीतेंद्र सिंह, बलराम नाइक उन पूर्व मंत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने नोटिस थमाए जाने के बावजूद अब तक आवास खाली नहीं किए हैं.
क्रिकेटर से नेता बने मोहम्मद अजहरुद्दीन और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने भी अपने आवास खाली नहीं किए हैं. संपदा निदेशालय अब तक 243 पूर्व मंत्रियों और सांसदों के आवास खाली करा पाने में कामयाब हुआ है. बहरहाल, लोकसभा आवासीय समिति के अध्यक्ष किरीट सोमैया ने कहा, इसमें ज्यादा समस्या नहीं है क्योंकि सब कुछ सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version