12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत की सजा पाये दोषियों की याचिका पर सुनवाई खुली अदालत में हो:अदालत

नयी दिल्ली:मौत की सजा पाये दोषियों के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट ने आज एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा है कि मृत्युदंड पाए दोषियों को सजा की समीक्षा के लिए की जाने वाली अपील पर कम से कम तीन न्यायधीशों की पीठ द्वारा खुली अदालत में सुनवाई की जाए. साथ ही […]

नयी दिल्ली:मौत की सजा पाये दोषियों के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट ने आज एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा है कि मृत्युदंड पाए दोषियों को सजा की समीक्षा के लिए की जाने वाली अपील पर कम से कम तीन न्यायधीशों की पीठ द्वारा खुली अदालत में सुनवाई की जाए.

साथ ही न्यायालय ने मौत की सजा का सामना कर रहे उन दोषियों को एक माह के अंदर उनके मामले फिर से खोले जाने के लिए नई याचिकाएं दायर करने की अनुमति दे दी जिनकी समीक्षा याचिकाओं पर पहले ही फैसला हो चुका है.
पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ द्वारा बहुमत से दिए गए फैसले में न्यायालय ने कहा कि अगर मौत की सजा का सामना कर रहे किसी दोषी की उपचारात्मक याचिका पर फैसला हो चुका है, तो वह अपनी समीक्षा याचिका की पुन: सुनवाई के लिए अपील दायर नहीं कर सकता.
प्रधान न्यायाधीश आर एम लोढा सहित चार न्यायाधीश समीक्षा याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई करने के पक्ष में थे, वहीं एक न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे चेलमेश्वर ने इससे असहमति जताई.
न्यायालय ने यह आदेश लाल किला हमला मामले के दोषी मोहम्मद आरिफ तथा 1993 में मुंबई में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों के दोषी याकूब अब्दुल रजाक मेमन सहित मौत की सजा का सामना कर रहे छह दोषियों की याचिकाओं पर दिया.
इन सभी ने अदालत से आग्रह किया था कि उनकी समीक्षा याचिकाओं पर खुली अदालत में सुनवाई के बाद फैसला किया जाना चाहिए.
इससे पहले, ज्यादातर मामलों में समीक्षा याचिकाओं पर न्यायाधीशों के कक्ष में फैसला किया गया और संबद्ध पक्षों को वहां उपस्थित रहने की अनुमति नहीं दी गई.
याचिका दायर करने वालों में मौत की सजा का सामना कर रहे सी मुनियप्पन, बी ए उमेश, सुंदर और सोनू सरदार भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें