सरकार से 100 दिन: आजाद ने कहा मोदी सरकार ने कांग्रेस के कार्यक्रमों को ”हाईजैक” किया
नयी दिल्ली: भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के 100 दिन के प्रदर्शन को लेकर सरकार व विपक्ष के बीच आज आरोप प्रत्यारोप शुरु हो गए. सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नयी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, वहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राजग सरकार पर संप्रग के […]
नयी दिल्ली: भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के 100 दिन के प्रदर्शन को लेकर सरकार व विपक्ष के बीच आज आरोप प्रत्यारोप शुरु हो गए. सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नयी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, वहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राजग सरकार पर संप्रग के कार्यक्रमों को ‘हाईजैक’ करने का आरोप लगाया.
राजग सरकार के 100 दिन पूरे होने पर ‘आज तक टीवीह्ण में एक बहस में शामिल होते हुए गडकरी ने दावा किया कि सरकार की शुरुआत काफी अच्छी और संतोषजनक रही है. ‘हम महंगाई को कम करने में कामयाब हुए हैं. वृद्धि दर में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है, पहली तिमाही में यह 5.7 प्रतिशत रही है.’ गडकरी ने दावा किया कि बुनियादी ढांचा विकास व पूंजी निवेश बढने के बाद रोजगार के अवसरों में भी बढोतरी होगी.
वहीं कांग्रेस नेता आजाद ने गडकरी पर हमला बोलते हुए कहा कि राजग ने 100 दिन में ऐसा कुछ भी नहीं किया जिसका वह श्रेय ले सके. उन्होंने सिर्फ संप्रग की योजनाओं की नयी पैकेजिंग की है. आजाद ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संप्रग के कामकाज का श्रेय ले रहे हैं. वास्तव में जब पैकेजिंग की बात होगी, तो इससे कुछ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय विज्ञापन एजेंसियों के लिए शर्मनाक स्थिति पैदा होगी. संप्रग द्वारा शुरु की गई परियोजनाओं का उद्घाटन करने में राजग के मंत्रियों को पांच बरस से ज्यादा लगेंगे.’
उन्होंने कहा कि राजग सरकार ‘वन मैन शो’ है. निर्णय लेने की प्रक्रिया में उसके मंत्रियों की कोई हिस्सेदारी नहीं है. यहां तक कि वे पर्सनल स्टाफ भी नहीं रख सकते. किसी भी मंत्री को प्रधानमंत्री की अनुमति के बिना विदेश जाने की अनुमति नहीं है. इस पर गडकरी ने कहा कि कुछ लोगों को मोदी का चेहरा पसंद नहीं आता. वे उनको देखकर बीमार हो जाते हैं. वास्तव में तथ्य यह है कि यह लोकतांत्रिक तरीके से पूर्ण बहुमत के साथ चुनी गई सरकार है, जो देश को विकास की राह पर ले जा रही है.
आजाद ने कहा कि मंत्रियों की यह कैसी आजादी है, जब उन पर नजदीकी निगाह रखी जा रही है. ये देखा जाता है कि कौन किसके साथ भोजन कर रहा है और किसने अपनी ड्रेस बदली है.