अरुण जेटली अस्‍पताल में भर्ती,मधुमेह नियंत्रण के लिए की गयी सर्जरी

नयी दिल्ली : मधुमेह पर नियंत्रण रखने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को एक निजी अस्पताल में एक सर्जरी करवायी. 61 वर्षीय जेटली को साकेत स्थित अस्पताल में सोमवार शाम को दाखिल कराया गया था और उनकी लेप्रोस्कोपिक प्रक्रिया की गयी. जेटली ठीक हैं और उन्हें एक या दो दिन में अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2014 7:18 AM

नयी दिल्ली : मधुमेह पर नियंत्रण रखने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को एक निजी अस्पताल में एक सर्जरी करवायी. 61 वर्षीय जेटली को साकेत स्थित अस्पताल में सोमवार शाम को दाखिल कराया गया था और उनकी लेप्रोस्कोपिक प्रक्रिया की गयी.

जेटली ठीक हैं और उन्हें एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. अस्पताल के डॉक्टर प्रदीप के चौबे ने कहा, यह सर्जरी पूर्व नियोजित थी. यह अनियंत्रित मधुमेह की स्थिति में की जाती है. इस प्रक्रिया में हम पेट को स्टेपल करते हैं और पेट की एक छोटी-सी थैली बना कर उसे आंत से जोड़ देते हैं. इस तरीके से भोजन छोटी थैली से सीधे आंत में जाता है. यह सबकुछ एंडोस्कोपी और लेप्रोस्कोपी की मदद से किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version