घुसपैठ कराने पर उतारू पाकिस्तान,खोदी 150 मीटर लंबी सुरंग
जम्मू : जम्मू क्षेत्र के संवेदनशील पल्लनवाला सेक्टर में भारत-पाक सीमा के पास हाल ही में 150 मीटर लंबी सुरंग मिली है. इस संबंध में रक्षा प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि यह सुरंग संभवत: आतंकियों की घुसपैठ करवाने के लिए थी. कहा, जम्मू मंडल में नियंत्रण रेखा पर से आतंकियों की घुसपैठ करवाने में […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
September 3, 2014 7:30 AM
जम्मू : जम्मू क्षेत्र के संवेदनशील पल्लनवाला सेक्टर में भारत-पाक सीमा के पास हाल ही में 150 मीटर लंबी सुरंग मिली है. इस संबंध में रक्षा प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि यह सुरंग संभवत: आतंकियों की घुसपैठ करवाने के लिए थी. कहा, जम्मू मंडल में नियंत्रण रेखा पर से आतंकियों की घुसपैठ करवाने में विफल रहने के बाद (घुसपैठ करवाने के लिए) एक सुरंग बनाने का प्रयास किया गया था.
प्रवक्ता ने कहा कि 22 अगस्त, 2014 को मिली इस सुरंग की लंबाई नियंत्रण रेखा से हमारी ओर करीब 130 से 150 मीटर तक की थी और यह सुरंग पाकिस्तान की ओर से शुरू हुई थी. कहा, यह सुरंग जमीन से लगभग 20 फुट नीचे थी और इसकी ऊंचाई चार फुट थी. उधमपुर स्थित उत्तरी कमांड के मुख्यालय पर एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी का मानना है कि पाक की ओर से शुरू होनेवाली इस सुरंग की खुदाई संभवत: आतंकियों का प्रवेश करवाने और उनके लिए हथियारों एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए की गयी. अधिकारी ने कहा कि हालांकि हमें इस संबंध में अब तक कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं.
* पहले भी मिल चुकी है पाकिस्तान की सुरंग: सुरंग पल्लनवाला सेक्टर में चक्ला के पास मिली थी, जहां 22 जुलाई, 2014 को सशस्त्र आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गयी थी और इसमें एक आतंकी मारा गया था और एक जवान को अपना जीवन गंवाना पड़ा था. अधिकारियों के अनुसार, सेना के जवानों ने इस इलाके में वर्ष 2008 में भी एक सुरंग खोज निकाली थी.
27 जुलाई, 2012 को भी सीमा पार से आनेवाली एक सुरंग उस समय पायी गयी थी, जब बारिश के कारण जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ की चिल्लायरी सीमा चौकी का एक क्षेत्र दो या तीन स्थान से धंस गया. जमीन धंसने के बाद, इसकी वजह का पता लगाने के लिए खुदाई की गयी. अधिकारियों को वहां एक सुरंग देखकर काफी हैरानी हुई. यह सुरंग पाकिस्तान की ओर से सांबा में आ रही थी.
* बड़ी आतंकी घटना टली
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि जवानों ने आतंकियों के गलत मंसूबों पर पानी फेर दिया. सुरंग के पूरी तरह तैयार होने से पहले ही उसका पता लगा कर बड़ी आतंकी घटनाएं होने से रोक दी. प्रवक्ता ने कहा कि इस इलाके में गश्त करनेवाले भारतीय सेना के जवानों ने जमीन में कुछ दबाव महसूस किया. इसकी जांच रेडार एवं अन्य उपकरणों से करने पर उन्हें सुरंग का पता चला. यह निर्माणाधीन है. ऐसा लगता है कि यह एक अपूर्ण सुरंग है, क्योंकि भारत की ओर उसका कोई निकास नहीं मिला है. प्रवक्ता ने कहा कि यह सुरंग हाल ही में खोदी गयी लगती है. इसमें दो इंच के पाइप के जरिये हवा भेजी जा रही थी. हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं.
* तीन आतंकी ढेर
कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में मंगलवार को तीन आतंकवादी ढेर हो गये. पुलिस अधिकारी ने बताया जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे, उस घर का मलबा हटा दिया गया है और तलाशी अभियान शुरू किया गया है. मारे गये आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठनों के बारे में पता लगाया जा रहा है. आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अभियान शुरू किया था.