मोदी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल से आम लोग खुश:सर्वे
।। सेंट्रल डेस्क ।। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी के विकास का मुद्दा जनता के सिर चढ़ कर बोला और वो प्रधानमंत्री बन गये. पर, मोदी सरकार के सौ दिन के कार्यकाल के क्या संकेत हैं, इस सवाल का जवाब पाने के लिए टुडेज-चाणक्य ने देश के 14 शहरों में सर्वे किया. इसमें […]
।। सेंट्रल डेस्क ।।
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी के विकास का मुद्दा जनता के सिर चढ़ कर बोला और वो प्रधानमंत्री बन गये. पर, मोदी सरकार के सौ दिन के कार्यकाल के क्या संकेत हैं, इस सवाल का जवाब पाने के लिए टुडेज-चाणक्य ने देश के 14 शहरों में सर्वे किया. इसमें 18 साल से ज्यादा उम्र वाले 6 हजार 280 लोगों की राय ली गयी.
* यहां हुआ सर्वे
सर्वे 26 से 31 अगस्त के बीच हुआ. इसमें जयपुर, भोपाल दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, बेंगलुरु, वाराणसी, अहमदाबाद, पटना, कोलकाता, सूरत, हैदराबाद, चेन्नई और तिरु अनंतपुरम के लोगों से राय मांगी गयी.
* सवाल : मोदी सरकार की विदेश नीति कैसी रही?
बहुत बढि़या-22%, बढि़या-47%
औसत-12%, घटिया-10%
कोई राय नहीं-9%
* क्या पाकिस्तान से बातचीत बंद करना सही फैसला था?
हां———54%, नहीं———20%
कोई राय नहीं———26%
* सवाल : क्या मोदी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था सुधरी है?
हां————-41%, नहीं————-34%
कह नहीं सकते————-25%
* सवाल: महंगाई रोकने में मोदी सरकार के प्रदर्शन को कैसे आंकेंगे?
महंगाई घटी————-31%
महंगाई बढ़ी————-27%
महंगाई वैसी की वैसी————-38%
कोई राय नहीं————-4%
* क्या यूपीए सरकार द्वारा नियुक्त राज्यपालों को हटाने का फैसला सही है?
हां———40%, नहीं———31%
कह नहीं सकते———14%
ये संवैधानिक मामला है———15%
* क्या कांग्रेस को नेता विपक्ष का पद न देना सही फैसला है?
हां———44%, नहीं———30%
कह नहीं सकते———09%
ये संवैधानिक मामला है 17%
* नक्सल समस्या पर मोदी सरकार का प्रदर्शन कैसा रहा?
नक्सल हिंसा बढ़ी है—————15%
कम हुई है—————-37%
हिंसा जस की तस—————- 26%
कोई राय नहीं—————- 22%
* क्या सभी मुख्यमंत्रियों को साथ लेकर मोदी ने टीम इंडिया बनायी है?
हां———54%, नहीं————15%
कह नहीं सकते———31%
(साभार : आइबीएन7)