भाजपा विधायक पर जानलेवा हमला,बाल-बाल बचे
नयी दिल्ली : दिल्ली में भाजपा विधायक जीतेंद्र सिंह पर आज सुबह जानलेवा हमला किया गया. दो अज्ञात लोगों ने उनपर गोली चलायी. इस घटना में वह बाल-बाल बच गये. जीतेंद्र सिंह उर्फ शंटी पर अपराधियों ने चार गोलियां चलायी. फिलहाल विधायक सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 5:30 बजे विधायक के […]
नयी दिल्ली : दिल्ली में भाजपा विधायक जीतेंद्र सिंह पर आज सुबह जानलेवा हमला किया गया. दो अज्ञात लोगों ने उनपर गोली चलायी. इस घटना में वह बाल-बाल बच गये. जीतेंद्र सिंह उर्फ शंटी पर अपराधियों ने चार गोलियां चलायी. फिलहाल विधायक सुरक्षित हैं.
बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 5:30 बजे विधायक के घर पर दो अज्ञात लोग आते हैं और घर के अंदर से उन्हें बाहर बुलाया जाता है. जीतेंद्र सिंह शंटी जैसे ही घर के बाहर आते हैं अपराधी उनसे कुछ दस्तावेज में दस्तखत करने को कहते हैं. इसी बीच दोनों में कुछ कहा सुनी होती है और हाथापाई शुरू हो जाती है. इसी बीच दस्तखत कराने आये शख्स ने उनपर जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया. शख्स ने विधायक पर चार गोलियां चलाई,लेकिन विधायक अपनी जान बचाने में कामयाब हो गये.
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. बताया जा रहा है कि इस घटना में दो लोग शामिल थे. दोनों ने हेलमेट पहन रखी थी. फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.बताते चलें कि जीतेंद्र सिंह शंटी दिल्ली के शाहदरा से भाजपा विधायक हैं.
पुलिस अधिकारी ने कहा, जब शंटी बाहर देखने गए तो हेलमेट पहनकर खडे व्यक्ति ने उन्हें बताया कि वह कुछ दस्तावेजों को सत्यापित करवाना चाहता है. भाजपा विधायक ने उससे दस्तावेज लिए और उन्हें सत्यापित करने के लिए अंदर घर में जाने लगे तो हमलावर ने पिस्तौल निकाल ली.
अधिकारी ने कहा कि हथियार देखकर शंटी ने उसे गोली चलाने से रोकने की कोशिश की. फिर भी हमलावर ने किसी तरह उनपर तीन से चार गोलियां चला दीं, जो शंटी के पास से निकल गईं. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गया और पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई.
भाजपा विधायक ने पुलिस को बताया कि वे हमलावर को पहचान नहीं पाए क्योंकि उसने हेलमेट पहना था. दिल्ली पुलिस की एफएसएल और अपराध शाखा का दल मौके पर पहुंच गया और उसने मामले की जांच शुरु कर दी. शंटी के आवास के बाहर की लेन से खाली कारतूस बरामद कर लिए गए. डीसीपी अजय कुमार और संयुक्त आयुक्त संजय बेनीवाल समेत वरिष्ठ अधिकारी भी अपराध स्थल पर पहुंच गए. जांचकर्ता इस मामले में और जानकारी के लिए सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं.
* किसी से कोई दुश्मनी नहीं:जीतेंद्र सिंह शंटी
भाजपा विधायक जीतेंद्र सिंह ने बताया कि उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. उन्होंने घटना के पीछे किडनैप की आशंका जाहिर की है. विधायक शंटी ने बताया कि हमलावर उन्हें मारने या किडनैप करने के लिए आये थे. पूरी घटना सोच समझ कर किया गया है. क्योंकि मैं सुबह के समय बाहर घुमने के लिए निकलता हूं. सुबह मेरे साथ कोई रहता भी नहीं है. कोई सुरक्षा भी नहीं होती है.