रैगिंग मामला: कोमा से बाहर आया बिहार के सहकारिता मंत्री का पुत्र आदर्श

नयी दिल्ली : बिहार के सहकारिता मंत्री जय कुमार सिंह का पुत्र कोमा से बाहर आ गया है, लेकिन उसकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. मंत्री के पुत्र का यहां के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसने कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया था. ग्वालियर के प्रतिष्ठित सिंधिया स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2014 9:36 AM

नयी दिल्ली : बिहार के सहकारिता मंत्री जय कुमार सिंह का पुत्र कोमा से बाहर आ गया है, लेकिन उसकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. मंत्री के पुत्र का यहां के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसने कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया था.

ग्वालियर के प्रतिष्ठित सिंधिया स्कूल में पढाई करनेवाले आदर्श कुमार (14) ने विद्यालय में रैगिंग की एक घटना के बाद कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया था. इसके बाद आदर्श को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भरती कराया गया था. एक चिकित्सक ने कहा, आदर्श को न्यूरो आइसीयू में भरती कराया गया था और उसे वेंटीलेटर से हटा लिया गया है. वह कोमा से बाहर आ गया है. वह अपनी आंखें घुमा रहा है और धीरे-धीरे हाथ भी हिला रहा है. वह अभी बोल नहीं पा रहा है. इलाज का उस पर असर हो रहा है.

कक्षा नौ के छात्र आदर्श के मस्तिष्क को क्षति पहुंची थी. चिकित्सक ने कहा, हम अभी यह नहीं कह सकते हैं कि उसे ठीक होने में कितना समय लगेगा. आदर्श का इलाज डॉ. एमएस चौधरी की निगरानी में किया जा रहा है. अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, पुलिस आदर्श के बयान दर्ज करने के लिए लगातार अस्पताल आ रही है, पर उसकी स्थिति के चलते अभी बयान दर्ज नहीं हो पाया है. आदर्श को सक्षम चिकित्सकीय दल उपयुक्त चिकित्सकीय देखभाल मुहैया करा रही है.

Next Article

Exit mobile version