Loading election data...

चुनाव आयोग ने दी सफाई कहा, गुजरात में नहीं बना है ईवीएम

नयी दिल्लीः जम्मू कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर शुरु हुआ विवाद अब थमता नजर आ रहा है. चुनाव आयोग ने इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) गुजरात में नहीं बनी हैं और ना ही इनसे किसी तरह का छेड़छाड़ किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2014 10:30 AM

नयी दिल्लीः जम्मू कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर शुरु हुआ विवाद अब थमता नजर आ रहा है. चुनाव आयोग ने इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) गुजरात में नहीं बनी हैं और ना ही इनसे किसी तरह का छेड़छाड़ किया गया है.

चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर पैंथर्स पार्टी के नेता भीम सिंह को भेजे एक लेटर में कहा कि ईवीएम का निर्माण गुजरात स्थित किसी कंपनी में नहीं हुआ है. आयोग ने यह भी कहा कि वोटिंग मशीनें पूरी तरह से टेंपर प्रूफ हैं और इनमें जोड़-तोड़ करने की कोई गुंजाइश नहीं है.
आयोग ने ईवीएम बनाने वाली कंपनियों के नाम भी सामने रखे हैं. ईवीएम का निर्माण सार्वजनिक क्षेत्र की दो कंपनियों भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड, बेंगलुरु और इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद द्वारा किया जाता है. कुछ दिन पहले भीम सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत को एक पत्र लिख कर कहा था कि गुजरात निर्मित ईवीएम को जम्मू कश्मीर मंगवाने का उल्टा प्रभाव पड़ेगा. ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर दूसरी पार्टियों को भी संदेह था. कई पार्टियों ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की थी

Next Article

Exit mobile version