जापान में छह संस्थानों पर लगा प्रतिबंध हटा

नयी दिल्ली : पांच दिन की सफल जापान यात्रा के बाद प्रधानमंत्री बुधवार को स्वदेश लौट आये. इस दौरान जापान के नेताओं और उद्यमी समुदाय से तालमेल बनाने के साथ उन्हें भारत में निवेश के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने आमंत्रित किया. दोनों देशों ने रक्षा आदान-प्रदान, स्वच्छ ऊर्जा में सहयोग, सड़क एवं राजमार्ग, स्वास्थ्य एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 7:51 AM

नयी दिल्ली : पांच दिन की सफल जापान यात्रा के बाद प्रधानमंत्री बुधवार को स्वदेश लौट आये. इस दौरान जापान के नेताओं और उद्यमी समुदाय से तालमेल बनाने के साथ उन्हें भारत में निवेश के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने आमंत्रित किया.

दोनों देशों ने रक्षा आदान-प्रदान, स्वच्छ ऊर्जा में सहयोग, सड़क एवं राजमार्ग, स्वास्थ्य एवं महिला विषयक समझौते पर हस्ताक्षर किये. दोनों पक्षों ने संबंधों को नये स्तर पर ले जाने की प्रतिबद्धता भी जतायी. साथ ही जापान ने 1998 में परमाणु परीक्षण के बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड समेत छह भारतीय संस्थानों पर लगाये गये प्रतिबंध भी हटा लिये.

यात्रा के दौरान जापान ने पांच वर्षों तक भारत को विकास परियोजनाओं के लिए 35 अरब डॉलर देने का वायदा किया. वहीं, दोनों पक्ष रणनीतिक सहयोग नये स्तर तक ले जाने पर सहमत हुए.

Next Article

Exit mobile version