जयपुर:उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने आज राजस्थान के राज्यपाल पद की शपथ ले ली है. कल्याण सिंह राजस्थान के 20वें राज्यपाल है. राज्यपाल पद की शपथ उन्हें राजस्थान हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुनील अंबवानी ने दिलाई.
इस मौके पर सिंह के परिजन, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, सरकारी मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर, राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे.
गौरतलब है कि राजस्थान की राज्यपाल मार्गेट आल्वा का कार्यकाल समाप्त होने पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक को गत 8 अगस्त को राज्य का कार्यवाहक राज्यपाल नियुक्त किया गया था. राष्ट्रपति ने पिछले दिनों कल्याण सिंह को राजस्थान का राज्यपाल मनोनीत किया था.
कल्याण सिंह सुबह नौ बजे जयपुर पहुंचे थें. सिंह का सांगानेर हवाई अडडे पहुंचने पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर, राजस्थान के मुख्य सचिव राजीव महर्षी, पुलिस महानिदेशक ओमेन्द्र भारद्धाज समेत वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने अगवानी की.