गृहमंत्री का कल से जम्मू कश्मीर दौरा,सुरक्षा का लेंगे जायजा

जम्मू:गृहमंत्री राजनाथ सिंह कल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाने वाले है. दो दिन के इस दौरे में गृहमंत्री सीमा पर सुरक्षा की स्थिति का निरीक्षण करेंगे. गृहमंत्री इस दौरान सीमा पर यूनीफॉर्म कमांड हैडक्वार्टर्स की बैठक में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे और अग्रिम क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे. देश के गृहमंत्री के रुप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 2:01 PM

जम्मू:गृहमंत्री राजनाथ सिंह कल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाने वाले है. दो दिन के इस दौरे में गृहमंत्री सीमा पर सुरक्षा की स्थिति का निरीक्षण करेंगे.

गृहमंत्री इस दौरान सीमा पर यूनीफॉर्म कमांड हैडक्वार्टर्स की बैठक में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे और अग्रिम क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे.

देश के गृहमंत्री के रुप में कमान संभालने के बाद राज्य का यह उनका पहला दौरा है. राजनाथ दौरे के दौरान राज्य के अधिकारियों से भी बात करेंगे और विस्थापित कश्मीरी पंडितों की वापसी तथा पुनर्वास की संभावना की समीक्षा करेंगे. वह जगती में प्रवासी नगर भी जाएंगे.

जम्मू के मंडलायुक्त शांत मनु ने आज कहा, सिंह का कल से जम्मू कश्मीर की दो दिन की यात्रा का कार्यक्रम है. जम्मू में उनके सीमावर्ती इलाकों का दौरा करने और पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने के मद्देनजर सरहद की स्थिति की समीक्षा किए जाने का कार्यक्रम है.

मनु ने बताया कि राजनाथ बाद में कश्मीर के लिए उडान भरेंगे, जहां उनके अग्रिम इलाकों का दौरा करने तथा राज्य की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए यूनीफॉर्म कमांड हैडक्वार्टर्स की बैठक किए जाने का कार्यक्रम है.

राजनाथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अग्रिम इलाकों और आरएस पुरा तथा अर्निया सेक्टरों में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) की कुछ चौकियों का भी दौरा करेंगे. वहां वह घुसपैठ रोधी ग्रिड और सीमा पर सैनिकों की संचालन तैयारियां देखेंगे.

वह जीरो लाइन के कुछ सीमावर्ती गांवों में भी जाएंगे और हाल में पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी से लोगों की संपत्ति को हुए नुकसान को देखेंगे तथा सीमा पर रहने वाले लोगों से मुलाकात करेंगे.

वह ऑक्टराय चौकी में बीएसएफ के महानिदेशक डीके पाठक और बल तथा गृह मंत्रलय के शीर्ष अधिकारियों के साथ सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे. श्रीनगर में गृहमंत्री सुरक्षा और सीमा स्थिति तथा आगामी विधानसभा चुनावों के वास्ते सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करने के लिए यूनीफाइड कमांड हैडक्वार्टस की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

वह राज्य के मुख्यमंत्री और शीर्ष अधिकारियों के साथ अलग से होने वाली बैठक की भी समीक्षा करेंगे. बैठक में तीन लाख विस्थापित कश्मीरी पंडितों की वापसी और पुनर्वास तथा उनके लिए सकारात्मक वातावरण उत्पन्न करने पर चर्चा होगी

उनके नियंत्रण रेखा पर गुरेज स्थित एक बीएसएफ चौकी जाने का भी कार्यक्रम है. वह राज्यपाल एनएन वोरा तथा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ भी एक बैठक करेंगे.

इस दौरे में गृहमंत्री के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह, केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी, गृह मंत्रलय में सचिव (सीमा प्रबंधन) स्नेह लता, बीएसएफ महानिदेशक डीके पाठक तथा गृह मंत्रलय और खुफिया एजेंसियों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी होंगे.

Next Article

Exit mobile version