21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनेगी लौह पुरुष की 145वीं जयंती, फिल्म्स डिवीजन प्रदर्शित करेगा वृत्तचित्र

नयी दिल्ली : भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल की 145वीं जयंती शनिवार को मनायी जायेगी. देश में लौह पुरुष की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जाती है. मालूम हो कि आजादी के बाद देश की विभिन्न रियासतों के विलय को लेकर उन्होंने कहा था कि रियासतों के सहयोग से ही भारत का एकीकरण संभव हो सका था.

नयी दिल्ली : भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल की 145वीं जयंती शनिवार को मनायी जायेगी. देश में लौह पुरुष की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जाती है. मालूम हो कि आजादी के बाद देश की विभिन्न रियासतों के विलय को लेकर उन्होंने कहा था कि रियासतों के सहयोग से ही भारत का एकीकरण संभव हो सका था.

लौह पुरुष की जयंती के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. एक ओर जहां आकाशवाणी लौह पुरुष सरदार पटेल के मुख्य भाषणों के अंश प्रसारित करेगा, वहीं फिल्म्स डिवीजन अपने वेबसाइट पर एक वृत्तचित्र प्रस्तुत करेगा. यह वित्तचित्र फिल्म्स डिवीजन के यू-ट्यूब चैनल पर भी प्रदर्शित की जायेगी.

सरदार पटेल की जयंती के मौके पर करीब 20 मिनट के इस वित्तचित्र को फिल्म्स डिवीजन के वेबसाइट के डॉक्यूमेंट्री ऑफ दी वीक और यू-ट्यूब के फिल्म्स डिविजन पेज पर देखा जा सकता है. वृत्तचित्र में सरदार पटेल के जीवन और कार्यों की जानकारी दी जायेगी.

फिल्म्स डिवीजन के वृत्तचित्र में सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका, राष्ट्रीय एकता के लिए प्रतिबद्धता और सादगी के साथ-साथ राष्ट्रीयता की मजबूत भावना को प्रदर्शित किया जायेगा.

मालूम हो कि सरदार पटेल के गुजरात में बने ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास प्रधानमंत्री ने जयंती के एक दिन पूर्व एक खास स्टोर ‘एकता मॉल’ का उद्घाटन किया है. इस मॉल में जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर के पारंपरिक हस्तशिल्प उत्पाद बिक्री के लिए रखे गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें