ऑस्‍ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट गार्ड ऑफ ऑनर से सम्‍मानित

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट को राष्‍ट्रपति भवन के प्रांगण में परंपरागत गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्‍मानित किया गया. राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबॉट की अगवानी की. आस्‍ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एबॉट राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2014 2:22 PM

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट को राष्‍ट्रपति भवन के प्रांगण में परंपरागत गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्‍मानित किया गया. राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबॉट की अगवानी की.

आस्‍ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एबॉट राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी से भी मुलाकात करेंगे.बिजली, कोयला और नवीकरणीय उर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कल शाम मुंबई में एबॉट की अगवानी की.

ऑस्‍ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कल व्यावसायिक हस्तियों से मुलाकात में कहा था कि उनकी यात्रा का उद्देश्य ‘‘पूरे विश्व में भारत के महत्व को मान्यता देने तथा ऑस्ट्रेलिया के भविष्य में भारत के महत्व को मान्यता देना है.’’

उन्होंने भारत में पढने वाले ऑस्ट्रेलियाई छात्रों की संख्या बढाने की योजना की भी घोषणा की और अगले साल ऑस्ट्रेलिया द्वारा क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी किए जाने से पहले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात भी की.

Next Article

Exit mobile version