सुषमा ने पीएम एबॉट से की मुलाकात

नयी दिल्ली :विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट से आज यहां मुलाकात की. एबॉट नरेन्द्र मोदी सरकार बनने के बाद दक्षेस देशों के अलावा भारत पर आए किसी देश के पहले शासनाध्यक्ष हैं. उनकी भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच परमाणु समझौते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2014 2:44 PM
नयी दिल्ली :विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट से आज यहां मुलाकात की. एबॉट नरेन्द्र मोदी सरकार बनने के बाद दक्षेस देशों के अलावा भारत पर आए किसी देश के पहले शासनाध्यक्ष हैं. उनकी भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है.
एबॉट कल भारत की ‘आर्थिक राजधानी’ मुंबई आए थे. मुंबई से कल शाम यहां पहुंचे एबॉट की अगवानी बिजली, कोयला और नवीकरणीय उर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने की थी. आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी महत्वपूर्ण मुलाकात से पहले आज सुबह यहां राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में रस्मी गारद सलामी दी गई. राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में प्रधानमंत्री ने एबॉट की अगवानी की.
एबॉट राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी से भी मुलाकात करेंगे. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने मुंबई में कल व्यावसायिक हस्तियों से कहा था कि उनकी यात्रा का उद्देश्य ‘‘वृहतर विश्व में भारत के महत्व को मान्यता देना तथा ऑस्ट्रेलिया के भविष्य में भारत के महत्व को मान्यता देना है.’’

Next Article

Exit mobile version