13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटा राजन व छोटा शकील में गैंगवार की दस्तक

मुंबई:मुंबई में फिर गैंगवार की दस्तक सुनाई दे रही है. छोटा शकील के शूटर गुरुवार को सेशन कोर्ट के बाहर छोटा राजन के खासमखास डीके राव पर फायरिंग करनेवाले थे. मुंबई क्राइम ब्रांच को इस साजिश का पता तब चला, जब उसने बुधवार को शकील के दो लोगों मोहम्मद माहिर सिद्दीकी और अख्तर खान को […]

मुंबई:मुंबई में फिर गैंगवार की दस्तक सुनाई दे रही है. छोटा शकील के शूटर गुरुवार को सेशन कोर्ट के बाहर छोटा राजन के खासमखास डीके राव पर फायरिंग करनेवाले थे. मुंबई क्राइम ब्रांच को इस साजिश का पता तब चला, जब उसने बुधवार को शकील के दो लोगों मोहम्मद माहिर सिद्दीकी और अख्तर खान को गिरफ्तार किया.

मुंबई क्राइम ब्रांच चीफ सदानंद दाते ने बताया, मोहम्मद माहिर मुंब्रा का है. वह पिछले कुछ सालों से फर्जी पासपोर्ट से जुड़े एक केस में यूपी में जेल में बंद था. वह फरवरी में वहां से रिहा हो कर वापस मुंबई आ गया. दूसरा आरोपी अख्तर खान धारावी का है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 32 बोर की रिवॉल्वर व चार कारतूस भी जब्त किये गये हैं. क्राइम ब्रांच को यह जानकारी मिली थी कि कुछ लोग चेंबूर के एक चर्चित गणपति मंडल के चेयरमैन अशोक सातार्डेकर पर फायरिंग करनेवाले हैं.

इंस्पेक्टर शशांक सांडभोर, विनायक वस्त, अजय सावंत और संकपाल की टीम ने इस जानकारी पर काम कर बुधवार को शकील के दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ में पता चला कि गुरु वार को सेशन कोर्ट में एक केस की तारीख में जब डीके राव को पेश किया जाता, तो उस दौरान वे उस पर भी फायरिंग करनेवाले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें