भाजपा को सरकार बनाने के लिए बुलाना लोकतंत्र की हत्या:केजरीवाल
नयी दिल्ली: दिल्ली में सरकार गठन को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल राष्ट्रपति से मिले. केजरीवाल अपने 22 विधायकों के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने राष्ट्रपति भावन गये थे. केजरीवाल और उनके विधायकों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से गुहार लगाई कि वह उप-राज्यपाल नजीब जंग को […]
नयी दिल्ली: दिल्ली में सरकार गठन को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल राष्ट्रपति से मिले. केजरीवाल अपने 22 विधायकों के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने राष्ट्रपति भावन गये थे. केजरीवाल और उनके विधायकों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से गुहार लगाई कि वह उप-राज्यपाल नजीब जंग को दिल्ली में सरकार बनाने के लिए भाजपा को न्योता देने की इजाजत नहीं दें. पार्टी ने दिल्ली विधानसभा तुरंत भंग करने की भी मांग की.
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के 22 विधायकों के साथ राष्ट्रपति से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमें पार्टी ने कहा कि भाजपा को सरकार बनाने के लिए बुलाना लोकतंत्र की हत्या होगी. केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, हमने राष्ट्रपति से मुलाकात की और उनसे कहा कि हमारी पार्टी (आप) चुनाव चाहती है. हम सरकार बनाने की स्थिति में नहीं हैं और हम किसी का समर्थन नहीं करेंगे. कांग्रेस ने भी साफ कर दिया है कि वह किसी का समर्थन नहीं करेगी. ऐसी स्थिति में भाजपा किस तरह सरकार बना सकती है, जब उनके पास जरुरी संख्याबल ही नहीं है ?