Loading election data...

जम्मू-कश्मीर की बाढ को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए : कांग्रेस

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में बाढ के हालात गंभीर होने और मृतक संख्या 150 तक पहुंचने के बीच कांग्रेस ने आज इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और तत्काल कदम उठाने की मांग की ताकि बाढ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2014 6:35 PM

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में बाढ के हालात गंभीर होने और मृतक संख्या 150 तक पहुंचने के बीच कांग्रेस ने आज इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और तत्काल कदम उठाने की मांग की ताकि बाढ के पानी में फंसे लोगों को तत्परता से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके. उन्होंने मांग की कि बाढ को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए.

आजाद ने श्रीनगर से फोन पर प्रधानमंत्री से बात की और पूरे राज्य में व्याप्त गंभीर हालात के मद्देनजर उनसे व्यक्तिगत रुप से ध्यान देने की मांग की. जिसके बाद मोदी ने संकट की इस घडी में राज्य को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया. आजाद ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि राज्य सरकार को बचाव, राहत और पुनर्वास कार्य प्रभावी और समन्वित तरीके से पूरे करने के लिए धन जारी किया जाए.

इस तरह की आपदा की स्थिति में राज्य सरकार को सहयोग दे रहे सशस्त्र बलों की भूमिका की सराहना करते हुए आजाद ने उत्तराखंड की आपदा की तरह यहां भी सेना के साथ वायु सेना को भी तत्काल लगाने की मांग की ताकि फंसे हुए लोगों को और प्रभावी तरीके से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके.कांग्रेस नेता ने कहा कि सडकों, पुलों, पेयजल प्रणाली, बिजली वितरण व्यवस्था और मकानों, दुकानों, वाहनों जैसी निजी संपत्तियों तथा मवेशियों को बाढ के कारण अभूतपूर्व रुप से व्यापक नुकसान हुआ है.

उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में कठुआ से लेकर लेह तक तबाही का आलम है जिसमें सांबा, जम्मू, डोडा, रियासी, राजौरी, पुंछ, अनंतनाग, शोपियां, पुलवामा, कुलगाम, श्रीनगर और बारामूला भी प्रभावित हैं. आजाद ने कहा कि आपदा से निपटना राज्य सरकार की क्षमता और संसाधनों से परे है इसलिए बाढ को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया जाना चाहिए. नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पिछले छह साल से राज्य की सत्ता में हैं, जहां जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने हैं. दोनों दल इस बार अलग अलग चुनाव लडेंगे.

आजाद ने कल जम्मू और श्रीनगर में बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था. राज्य में आज भी बाढ के हालात गंभीर रहे और मृतक संख्या 150 तक पहुंच गयी. बचावकर्मियों ने कडी मशक्कत करते हुए हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया. राज्य में बडी नदियां लगातार बारिश के कारण उफान पर हैं. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह श्रीनगर पहुंचते ही मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ बैठक कर हालात का जायजा लिया. हालांकि खराब मौसम के कारण वह हवाई सर्वेक्षण नहीं कर सके.

Next Article

Exit mobile version