दिल्ली में सरकार बनाने का अधिकार:शाह
नयी दिल्ली : दिल्ली में सरकार बनाने की कवायद शुरू होने के बीच भाजपा द्वारा संभावनाओं को तलाशने का बचाव करते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि अकेली सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते उसे राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने का पूरा अधिकार है. उधर, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू […]
नयी दिल्ली : दिल्ली में सरकार बनाने की कवायद शुरू होने के बीच भाजपा द्वारा संभावनाओं को तलाशने का बचाव करते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि अकेली सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते उसे राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने का पूरा अधिकार है.
उधर, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में कहा कि दिल्ली के उप-राज्यपाल की ओर से औपचारिक प्रस्ताव आने पर पार्टी इस बारे मे विचार करेगी. उन्होंने हालांकि सरकार बनाने के लिए भाजपा की ओर से विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात से इनकार किया.
वहीं, भाजपा की दिल्ली इकाई में सरकार गठन को लेकर मतभेद हैं. अगले सप्ताह भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक बुला कर इस संबंध में अंतिम फैसला किये जाने की संभावना है. इधर, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद कहा कि दिल्ली की जनता फिर से चुनाव चाहती है. कहा, अगर उप-राज्यपाल नजीब जंग भाजपा को सरकार बनाने का न्योता देते हैं, तो यह जनतंत्र की हत्या जैसा होगा.