दो दिनों के अंदर दिल्‍ली में बन सकती है भाजपा की सरकार

नयी दिल्‍ली: दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल नजीब जंग के द्वारा सरकार गठन को लेकर राष्‍ट्रपतिप्रणब मुखर्जीकोलिखीगयीचिट्ठीके बाद से राजनीति तेज हो गयी है. भाजपा जहां सरकार बनाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी सरकार गठन को लेकर भाजपा पर निशना साध रही है. सूत्रों के हवाले से खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2014 10:15 AM

नयी दिल्‍ली: दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल नजीब जंग के द्वारा सरकार गठन को लेकर राष्‍ट्रपतिप्रणब मुखर्जीकोलिखीगयीचिट्ठीके बाद से राजनीति तेज हो गयी है. भाजपा जहां सरकार बनाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी सरकार गठन को लेकर भाजपा पर निशना साध रही है.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि एक या दो दिनों के अंदर भाजपा दिल्‍ली में सरकार गठन को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है. शनिवार को भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिले हैं. राष्‍ट्रपति से मिलने के बाद उन्‍होंने कहा, दिल्‍ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने का मौका दिया,लेकिन अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम ने जनता से धोखा करके सत्ता को छोड़कर भाग गये और अब फिर से सरकार बनाने को लेकर बेचैन हो रहे हैं.

उन्‍होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस दिल्‍ली में सरकार गठन के विरोध में है और फिर से चुनाव करना चाहती है. सूत्रों के अनुसार दिल्‍ली में सरकार बनाने को लेकर भाजपा 9 या 10 सितंबर को घोषणा कर सकती है. इधर भाजपा को सरकार बनाने के लिए मौका मिलता देख हैरान-परेशान कांग्रेस पार्टी आज शाम 4 बजे भोंड़ा इलाके में आक्रोश रैली निकालने वाली है.

गौरतलब हो कि दिल्‍ली के उपराज्‍यपा नजीब जंग ने कहा था कि सबसे बड़ी पार्टी को दिल्‍ली में सरकार बनाने का मौका दिया जाना चाहिए. और इसी बात की मंजूरी के लिए उन्‍होंने राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी को चिट्ठी लिखी. इस ममाले के बाद से दिल्‍ली में राजनीति तेज हो गयी. भाजपा जहां सरकार बनाने के लिए उपराज्‍यपाल के आमंत्रण के इंतजार में है,वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सरकार गठन के विरोध में है और दिल्‍ली में फिर से चुनाव की मांग कर रही है.

Next Article

Exit mobile version