दिल्ली में सरकार गठन: गृह मंत्री से मिले दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष
नयी दिल्ली: दिल्ली में सरकार गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अंदर हलचल बढ़ गयी है. इन दिनों भाजपा की ओर से मुलाकातों का दौरा जारी है. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय अपने 6 विधायकों के साथ आज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. कल भाजपा नेता राजीव प्रताप रूड़ी भी राष्ट्रपति […]
नयी दिल्ली: दिल्ली में सरकार गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अंदर हलचल बढ़ गयी है. इन दिनों भाजपा की ओर से मुलाकातों का दौरा जारी है. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय अपने 6 विधायकों के साथ आज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. कल भाजपा नेता राजीव प्रताप रूड़ी भी राष्ट्रपति से मुलाकात कर चुके हैं.
मुलाकात के इस दौर के बाद संभावना बढ़ गयी है कि एक या दो दिनों में भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है. खबर है कि सरकार गठन को लेकर भाजपा संसदीय दल की मंगलवार को बैठक भी हो सकती है. इस बैठक में सरकार बनाने को लेकर चर्चा होने की संभावना है.
जोड़-तोड़ के बिना भाजपा बनायेगी सरकार
खबर है कि दिल्ली में भाजपा अगर सरकार बनाती है तो वह बिना कोई जोड़-तोड़ के बना सकती है. इसकी घोषणा खुद गृह मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह कर चुके हैं. वहीं वर्तमान अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए भाजपा पूर्णरूप से अधिकार रखता है.