उद्धव ने कहा, शिवसेना को सत्ता समाज सेवा के लिए चाहिए
मुम्बई: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि उनकी पार्टी 80 फीसदी समाज सेवा और 20 फीसदी राजनीति के अपने विश्वास के प्रति कटिबद्ध है और उसे जनसेवा के लिए सत्ता चाहिए. वह ‘शिव आरोग्य सेवा’ के शुभारंभ पर अपना विचार रख रहे थे जिसके तहत राज्य के सुदूर क्षेत्रों से डाक्टर अपने मरीजों […]
मुम्बई: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि उनकी पार्टी 80 फीसदी समाज सेवा और 20 फीसदी राजनीति के अपने विश्वास के प्रति कटिबद्ध है और उसे जनसेवा के लिए सत्ता चाहिए.
वह ‘शिव आरोग्य सेवा’ के शुभारंभ पर अपना विचार रख रहे थे जिसके तहत राज्य के सुदूर क्षेत्रों से डाक्टर अपने मरीजों की जांच और इलाज के सिलसिले में चर्चा करने के लिए टेलीमेडिसीन के माध्यम से मुम्बई के विशेषज्ञों से जुड सकते हैं. यहां सेना भवन में उद्धव ने यह योजना शुरु की जहां उन्होंने मुम्बई के मेडिकल विशेषज्ञों तथा पालघर एवं चंद्रपुर जिलों के डाक्टरों के साथ संवाद किया.
उन्होंने कहा कि इन दोनों जिलों में प्रयोग के तौर पर यह योजना शुरु की गयी है जिसके बाद उसका सात अन्य स्थानों पर विस्तार किया जाएगा.शिवसेना प्रमुख ने कहा कि प्रौद्योगिकी नई है लेकिन पार्टी का प्रयास इस सुविधा का जनकल्याण में लगाना है.
उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी 80 फीसदी समाज सेवा और 20 फीसदी राजनीति के अपने विश्वास पर कटिबद्ध है. लेकिन जनसेवा के लिए हमें सत्ता चाहिए. जब हम सत्ता में आयेंगे तब सभी जिला अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों को इस सुविधा से जोडा जाएगा. ’’ उद्धव ने कहा कि राजनीतिक दलों को राजनीति एवं चुनाव से दूर जाकर जनकल्याण के लिए कुछ करना चाहिए.