नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को यूएस ओपन मिश्रित युगल का खिताब जीतने पर बधाई दी और कहा कि देश को उनकी उपलब्धि पर गर्व है.
प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर पेज पर सानिया को दिये बधाई संदेश में कहा, सानिया मिर्जा को यूएस ओपन मिश्रित युगल खिताब जीतने पर बधाई. हमें इस उपलब्धि पर बहुत गर्व है. सानिया ने ब्राजील के बू्रनो सोरेस के साथ मिलकर यूएस ओपन का युगल खिताब जीता था.
Congratulations to Sania Mirza for the victory in the US Open Mixed Doubles Finals. We are very proud of the achievement. @MirzaSania
— Narendra Modi (@narendramodi) September 7, 2014
प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले पहले पुरुष एशियाई खिलाड़ी बने जापान के केई निशिकोरी को भी खिताबी मुकाबले के लिये शुभकामनाएं दी हैं. मोदी हाल में जापान की यात्रा पर गये थे.
मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, केई निशिकारी की अनुकरणीय जीत के रुप में यूएस ओपन से एक और अच्छी खबर मिली है. इस युवा खिलाड़ी को फाइनल के लिये मेरी शुभकामनाएं. निशिकोरी ने सेमीफाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराया था.