महिलाओं में मोबाइल इस्‍तेमाल के प्रोत्‍साहन के लिए यूनिनॉर ने शुरु की ”संपर्क” सेवा

नयी दिल्ली: महिलाओं में मोबाइल के इस्‍तेमाल को बढाने के लिए नेटवर्क कंपनी यूनिनॉर ने ‘संपर्क’ नाम की एक सेवा शुरु की है. यूनिनॉर इसके लिये जीएसएमए के साथ मिलकर सात महीने की अवधि में 1,83,654 डालर का निवेश करेगी. पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में मोबाइल इस्तेमाल को प्रोत्‍साहन देने के लिए शुरु किये गए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2014 4:40 PM

नयी दिल्ली: महिलाओं में मोबाइल के इस्‍तेमाल को बढाने के लिए नेटवर्क कंपनी यूनिनॉर ने ‘संपर्क’ नाम की एक सेवा शुरु की है. यूनिनॉर इसके लिये जीएसएमए के साथ मिलकर सात महीने की अवधि में 1,83,654 डालर का निवेश करेगी.

पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में मोबाइल इस्तेमाल को प्रोत्‍साहन देने के लिए शुरु किये गए इस योजना को ‘संपर्क’ नाम दिया गया है. जीएसएमए इस परियोजना के लिए 70,000 डालर खर्च करेगी. यह सेवा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार सर्कल में लागू की जाएगी.

इस परियोजना के तहत यूनिनॉर एक जोडा सिम जारी करेगी जिसे एक दूसरे से जोडा जाएगा. एक सिम के रिचार्ज पर दूसरे सिम को अतिरिक्त बोनस मिनट मिलेंगे.
कंपनी ने यह पेशकश इस तरह तैयार की है कि एक सिम का इस्तेमाल महिला को करना होगा.यूनिनॉर के मुख्य विपणन अधिकारी राजीव अधिकारी के अनुसार कहा ‘मोबाइल का फायदा ग्रामीण इलाकों में रह रही महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के मद्देनजर इस योजना को शुरु किया गया है’.
उन्होंने कहा कि महिलाओं के जरिये सिम कार्ड को ग्राहकों के दरवाजे पर भी उपलब्ध कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version