भाजपा को उपराज्यपाल से न्योता का इंतजार

नयी दिल्ली: भाजपा नेतृत्व दिल्ली में सरकार बनाने को इच्छुक नजर आ रहा है और वह इस सिलसिले में उपराज्यपाल नजीब जंग से न्योता मिलने भर के इंतजार में है. सरकार में मौजूद शीर्ष सूत्रों ने बताया, ‘‘हम दिल्ली में सरकार बनाएंगे.भाजपा उपराज्यपाल (एलजी) से न्योता मिलने का इंतजार कर रही है.’’ दिल्ली में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2014 7:23 PM

नयी दिल्ली: भाजपा नेतृत्व दिल्ली में सरकार बनाने को इच्छुक नजर आ रहा है और वह इस सिलसिले में उपराज्यपाल नजीब जंग से न्योता मिलने भर के इंतजार में है. सरकार में मौजूद शीर्ष सूत्रों ने बताया, ‘‘हम दिल्ली में सरकार बनाएंगे.भाजपा उपराज्यपाल (एलजी) से न्योता मिलने का इंतजार कर रही है.’’ दिल्ली में एक नई सरकार के गठन की संभावनाएं तलाशने को लेकर राष्ट्रपति की इजाजत लेने को लेकर उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा उन्हें पत्र भेजने के मद्देनजर यह घटनाक्रम हुआ है.

उपराज्यपाल से संकेत मिलने पर भाजपा नेतृत्व के उनसे मुलाकात करने और सरकार गठन पर फैसला किए जाने की उम्मीद है ताकि निकट भविष्य में दिल्ली में चुनाव टाला जा सके. राष्ट्रीय राजधानी के राजनीतिक घटनक्रमों के बारे में पूछे जाने पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह विषय उपराज्यपाल और राष्ट्रपति के बीच का है, जिन्हें जंग ने पत्र लिखा है.
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा कि राष्ट्रपति ने मुझे कुछ नहीं कहा है. आप कृपया उपराज्यपाल से पूछिए. गौरतलब है कि अपने सहयोगी अकाली दल के एक विधायक के साथ विधानसभा में भाजपा के पास 29 विधायक हैं और इसे सदन में बहुमत साबित करने के लिए पांच और विधायकों के समर्थन की जरुरत होगी.
सूत्रों ने बताया कि आप के निष्कासित विधायक विनोद कुमार बिन्नी और मुंडका से निर्दलीय विधायक रामबीर शोकीन समर्थन करने को तैयार हैं जिससे भाजपा को बहुमत के लिए सिर्फ तीन विधायकों की और जरुरत है.
विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 सदस्यीय सदन में 31 सीटें जीती थी लेकिन पार्ट के तीन विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने पर विधायक पद से उनके इस्तीफे के बाद पार्टी के 28 विधायक ही रह गए हैं.

Next Article

Exit mobile version