इस साल के अंत तक सेमी हाई स्पीड ट्रेन के मार्गों का परीक्षण
नयी दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में बुलेट ट्रेन चलाने के सपने देख रहे हैं. अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना को पूरी करने के लिए जापान से समझौता कर रहे हैं दूसरी तरफ कई जगहों पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन का काम भी शुरु हो चुका है. दिल्ली और आगरा के बीच सेमी […]
नयी दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में बुलेट ट्रेन चलाने के सपने देख रहे हैं. अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना को पूरी करने के लिए जापान से समझौता कर रहे हैं दूसरी तरफ कई जगहों पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन का काम भी शुरु हो चुका है. दिल्ली और आगरा के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन के सफल ट्रायल रन के बाद रेलवे देश के आठ अन्य रेल मार्गों पर इसी तरह का परीक्षण करने की तैयारी में है. रेलवे ने नौ रेल मार्गों पर महत्वपूर्ण शहरों के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेनें चलाने का निश्चय किया है जो 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपना सफर पूरा करेंगी.
रेल मंत्री डी वी सदानंद गौडा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली आगरा रेल खंड पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चलाने का जुलाई में परीक्षण किया गया था और यह परीक्षण सफल रहा. अब इसी तरह का परीक्षण अन्य चिन्हित मागोर्ं पर इस साल के अंत तक किया जायेगा. दिल्ली आगरा रेल मार्ग पर इस साल जलाई में दस डिब्बों के साथ सेमी हाई स्पीड ट्रेन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था.
रेलवे ने दिल्ली आगरा के अलावा आठ और रेल मार्गों की पहचान की है जिनमें दिल्ली कानपुर, दिल्ली चंडीगढ, नागपुर बिलासपुर, चेन्नई हैदराबाद, नागपुर सिकन्दराबाद और मुंबई गोवा मार्ग शामिल है. गौडा भाजपा सरकार के पहले तीन महीने के दौरान रेल मंत्रलय की उपलब्धियों को बताने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पिछले तीन महीने के दौरान रेलवे के कामकाज और प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए अनेक उपाय किये गये हैं.