आदित्यनाथ का विवादित बयान कहा, अब लेने की बारी हमारी
बिजनौरः लव जिहाद पर बयानों का एक अलग दौर शुरु हो गया है. यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने हिंदू मुस्लिम एकता की तुलना जोधा और अकबर के प्रेम से की, तो योगी आदित्यानाथ ने इसके जवाब में एक और विवादित बयान दे डाला. गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने आजम खान के […]
बिजनौरः लव जिहाद पर बयानों का एक अलग दौर शुरु हो गया है. यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने हिंदू मुस्लिम एकता की तुलना जोधा और अकबर के प्रेम से की, तो योगी आदित्यानाथ ने इसके जवाब में एक और विवादित बयान दे डाला. गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने आजम खान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अब कोई जोधा किसी अकबर के साथ नहीं जाएगी. ‘अब दुष्ट सिकंदर अपनी बेटी चंद्रगुप्त को देगा. देने के लिए तैयार रहें, अब हमारी लेने की बारी है.’ आदित्यानथ सिर्फ इतने पर नहीं मानें उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह पर भी हमला करते हुए कहा एसपी सरकार को जनता की नहीं बल्कि अल कायदा और हिजबुल मुजाहिदीन की अधिक चिंता है. सांसद ने एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की तलना भी धृतराष्ट्र से कर डाली. योगी ने कहा कि जिस तरह धृतराष्ट्र को अपने बेटे-संबंधियों के दोष नहीं दिखाई दे रहे थे, वही हालत मुलायम सिंह यादव की है.