17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले जन्म में कट्टर मुस्लिम थे नरेंद्र मोदी !

पिछले जन्म में नरेंद्र मोदी कट्टर मुस्लिम थे. यह सनसनी खेज शोध अमरीका की नामी संस्‍थान ने किया है. अमरीका में सैन फ्रांसिस्को स्थित इंस्टीटयूट फॉर दी इंटीग्रेशन ऑफ साइंस इन्टयूशन एण्ड रिसर्च (आईआईएसआईएस) ने दावा किया है मोदी पिछले जन्‍म में कट्टर मुस्लिम थे. उनका नाम सैयद अहमद खान था. ये वही सैयद अहमद […]

पिछले जन्म में नरेंद्र मोदी कट्टर मुस्लिम थे. यह सनसनी खेज शोध अमरीका की नामी संस्‍थान ने किया है. अमरीका में सैन फ्रांसिस्को स्थित इंस्टीटयूट फॉर दी इंटीग्रेशन ऑफ साइंस इन्टयूशन एण्ड रिसर्च (आईआईएसआईएस) ने दावा किया है मोदी पिछले जन्‍म में कट्टर मुस्लिम थे. उनका नाम सैयद अहमद खान था.
ये वही सैयद अहमद खान है जिन्‍होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) की स्थापना की थी. चौकाने वाली बात यह है कि मोदी और सैयद की की शक्ल-सूरत, दाढ़ी और आंखें ही नहीं, बल्कि दोनों के जीवन में घटी घटनाएं भी एक जैसी है.
जिस अमिरिकी संस्‍थान ने यह दावा किया है वो कोई मामूली संस्था नहीं बल्कि इसने पूरी दुनिया में अब तक करीब 20 हजार स्त्री, पुरूषों, बच्चों और यहां तक पशुओं के पुनर्जन्म पर शोध अध्ययन किए हैं और अनेक पुस्तकें भी प्रकाशित की हैं.
शोधकर्त्ताओं की माने तो जिस तरह मोदी ने इस जन्‍म में अनोखे ढ़ंग से भारतवासियों को दिल जीत कर प्रधानमंत्री की गद्दी पर काबिज हुए ठीक उसी तरह मुस्‍लमानों में एकता की अलख जगाकर सैयद अहमद ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना की थी.
आईआईएसआईएस संस्‍था पूर्वाभास और पुनर्जन्म समेत अनेक विषयों पर पिछले तीस साल से काम कर रही है और अनेकों शोध कर चुकी है. इस दुनिया में ऐसे करोड़ों लोग है जो पुर्नजन्‍म में विश्‍वास रखते है.
गौर करने वाली बात यह है कि अगर मोदी पिछले जन्‍म में मुस्लिमों के लिए इतना कुछ किए है तो वे इस जन्‍म में उनके लिए क्‍या करेंगें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें