11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कामकाज की समीक्षा रिपोर्ट, अपने रंग में दिखीं सुषमा

नयी दिल्लीः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता पर उम्मीद जताते हुए कहा कि शांति वार्ता भले ही स्थगित कर दी गयी हो लेकिन बंद नहीं हुई है. इसमें अभी पूर्ण विराम नहीं लगा. सुषमा ने शांति वार्ता स्थगित होने के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि […]

नयी दिल्लीः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता पर उम्मीद जताते हुए कहा कि शांति वार्ता भले ही स्थगित कर दी गयी हो लेकिन बंद नहीं हुई है. इसमें अभी पूर्ण विराम नहीं लगा. सुषमा ने शांति वार्ता स्थगित होने के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेवार है. हालांकि नरेंद्र मोदी ने जम्मू – कश्मीर और पीओके में बाढ़ के कहर के बाद पाकिस्तान की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए उन्हें मदद देने की बात कही जिसने दोनों देशों के बीच बातचीत के नये रास्ते खोल दिये.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने सौ दिनों के कामकाज की समीक्षा रिपोर्ट में मीडिया के सभी सवालों का जवाब दिया. पाकिस्तान के साथ भारत के बिगड़ते संबंध पर विदेश मंत्री ने कहा, पाकिस्तान के साथ रिश्तों में आगे की रणनीति से जुड़े सवालों पर कहा कि कूटनीति में अ‌र्द्धविराम और अल्पविराम तो होते हैं, लेकिन पूर्ण विराम नहीं इस महीने के अंत में संयुक्त राष्ट्र महासभा में दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर कहा, हम वहां किसी पूर्वनिर्धारित मानसिकता के साथ नहीं जा रहे हैं. जैसे हालात बनेंगे उसके अनुसार फैसला लेंगे.
सुषमा पाक के रवैये को देखते हुए विदेश सचिव स्तरीय वार्ता रद करने के फैसले को सही ठहराया और कहा कि भारत के अंदरूनी मामलों में दखल ना देने की पाकिस्तान से अपेक्षा बहुत ज्यादा तो नहीं है. प्रधानमंत्री की तरफ से पाक को मदद के लिए की गयी पहल पर उन्होंने कहा कि इसे मानवीय सहायता के रुप में देखा जाना चाहिए. सौ दिनों की समीक्षा रिपोर्ट में विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार में मंत्रालय ने कूटनीति का सक्रिय, संवेदनशील और सशक्त चेहरा बनाने की कोशिश की है. उन्होंने सरकार की उपलब्धियों पर संतोष जताया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें