जम्मू कश्मीर बाढ़ः अभी भी फंसे है लाखों लोग
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में बाढ का कहर जारी है. सरकार द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्य के बावजूद अभी भी कई इलाकों में लोग फंसे है. दूसरी तरफ संचार माध्यम के ठप होने के कारण लोग मदद नहीं मांग पा रहे. हालांकि प्रभावित इलाकों में फंसे लाखों लोगों को बचाने के लिए व्यापक अभियान आज […]
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में बाढ का कहर जारी है. सरकार द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्य के बावजूद अभी भी कई इलाकों में लोग फंसे है. दूसरी तरफ संचार माध्यम के ठप होने के कारण लोग मदद नहीं मांग पा रहे. हालांकि प्रभावित इलाकों में फंसे लाखों लोगों को बचाने के लिए व्यापक अभियान आज जारी रहा और वायुसेना के हेलीकॉप्टर और मालवाहक विमान जलमग्न इलाकों तक राहत कर्मियों और राहत सामग्रियों को पहुंचाने के लिए रातभर लगातार उडान भरते रहे.
राहत टीमें आज जलमग्न श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर इलाके पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगी. ऐसा माना जा रहा है कि इन जगहों पर करीब चार लाख लोग फंसे हैं. बाढ से राज्य में अब तक लगभग 200 लोगों के मरने की खबर है. सेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की दो और इकाइयां विमान से उधमपुर के पंचेरी में पहुंचाई गई हैं जहां भूस्खलन के बाद 30 लोग लापता हैं.
उप महानिरीक्षक गरीब दास ने बताया, ‘‘उधमपुर में अब तक सात शव और एक व्यक्ति के शरीर का हिस्सा बरामद हुआ है, लेकिन फंसे लोगों का पता लगाना काफी दुरुह कार्य है.’’
अधिकारियों ने कहा कि शेष जम्मू क्षेत्र में स्थिति स्थिर हो गई है और अब जमीन पर राहत सामग्री प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कश्मीर घाटी में सघन राहत एवं बचाव अभियान जारी है. वहां ज्यादा हेलीकॉप्टर, नौकाएं आदि काम में लगाई गई हैं.