प्रतियोगिता के दौरान गले में इडली अटकने से व्‍यक्ति की मौत

पलक्कड: दक्षि‍ण भारत में मनाये जाने वाले त्‍योहार ओणम के दिन केरल के एक गांव में एक अजीबोगरीब घटना हुई. समारोह में कल खाने की एक प्रतियोगिता में भाग लेने के दौरान गले में इडली अटक जाने से 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि सोमवार को थिरु ओणम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2014 1:58 PM

पलक्कड: दक्षि‍ण भारत में मनाये जाने वाले त्‍योहार ओणम के दिन केरल के एक गांव में एक अजीबोगरीब घटना हुई. समारोह में कल खाने की एक प्रतियोगिता में भाग लेने के दौरान गले में इडली अटक जाने से 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

पुलिस ने बताया कि सोमवार को थिरु ओणम के दिन जल्दी से खाने की प्रतियोगिता के दौरान इडली खाने से कनदामुथान की सांस अटक गयी.

उसे एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां ले जाने क्रम में ही उसकी मौत हो गयी.इस प्रतियोगिता का आयोजन गांव के कला कल्ब ने किया था.

Next Article

Exit mobile version