Loading election data...

जम्‍मू-कश्‍मीर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आये देश के कई राज्‍य

नयी दिल्‍ली : जम्‍मू-कश्‍मीर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पूरा देश एकजूट हो गया है. देश के कई राज्‍यों ने बाढ़ से परेशान जम्‍मू-कश्‍मीर को राहत पहुंचाने के लिए मदद की पेशकश की है. * उत्तर प्रदेश सरकार ने 20 करोड़ रुपये की मदद की पेशकश की उत्तर प्रदेश सरकार ने जम्मू कश्मीर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2014 5:59 PM

नयी दिल्‍ली : जम्‍मू-कश्‍मीर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पूरा देश एकजूट हो गया है. देश के कई राज्‍यों ने बाढ़ से परेशान जम्‍मू-कश्‍मीर को राहत पहुंचाने के लिए मदद की पेशकश की है.

* उत्तर प्रदेश सरकार ने 20 करोड़ रुपये की मदद की पेशकश की

उत्तर प्रदेश सरकार ने जम्मू कश्मीर में बाढ़ से जूझ रहे लोगों के लिए 20 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, मैं दिल से जम्मू कश्मीर की जनता के साथ हूं. संकट की इस घडी में उत्तर प्रदेश की जनता उनके साथ है. हम राहत कार्यों के लिए 20 करोड़ रुपये का योगदान कर रहे हैं. उन्होंने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से कहा, मैं आप तक पहुंचने का प्रयास कर रहा हूं लेकिन पहुंच नहीं पा रहा हूं. मेरा पूरा समर्थन आपके साथ है.
* उत्तराखंड 10 करोड़ रुपये और गुजरात सरकार पांच करोड़ रुपये
बाढ़ प्रभावित जम्मू कश्मीर के लिए उत्तराखंड ने 10 करोड़ रुपये जबकि गुजरात ने पांच करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की आज घोषणा की. देहरादून में उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन 10 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि 10 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता के अलावा उत्तराखंड जम्मू कश्मीर को जलमग्न क्षेत्रों से लोगों को निकालने के लिए राफ्ट तथा रिहायशी क्षेत्रों से पानी निकालने के लिए पनबिजली परियोजना वाले पंप भी प्रदान कर रहा है. पचास राफ्ट पहले ही रिषिकेश से भेजे जा चुके हैं और 20-30 और शीघ्र ही भेजे जायेंगे.
गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी पटेल ने ट्विटर पर बाढ प्रभावित जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच करोड रुपए की घोषणा की. उन्होंने प्रभावित लोगों के लिए रोजाना एक लाख खाद्य पैकेट भी भेजने का एलान किया. आनंदी बेन पटेल ने ऐसे समय में यह घोषणा की है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में घाटी का दौरा किया था और 1000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी.
* बिहार ने जम्मू-कश्मीर को 10 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जम्मू-कश्मीर को बाढ आपदा प्रबंधन में सहयोग के लिये आज 10 करोड़ रुपये दिए जाने घोषणा की. यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जा रही है. मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि आवश्यकतानुसार बिहार से जम्मू-कश्मीर को सूखा राशन एवं नाव भेजी जायेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार बाढ एवं भूस्खलन पीडितों के सहायतार्थ जम्मू-कश्मीर सरकार को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी.
* जम्मू कश्मीर बाढ़ पीडितों के लिए 5 करोड़ रुपये की सहाया देगा ओडिशा
जम्मू कश्मीर के बाढ पीडितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा करते हुए ओडिशा सरकार ने आज कहा कि प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव अभियान चलाने के लिए प्रशिक्षित कर्मी उपकरणों के साथ तैयार हैं.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ओडिशा सरकार ने जम्मू कश्मीर के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 करोड़ रुपये की सहायता मंजूर की है. इसमें कहा गया है कि ओडिशा के लोगों की ओर से पटनायक ने जम्मू कश्मीर में बाढ़ से हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version