अन्नाद्रमुक ने रास चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बदला
चेन्नईः तमिलनाडु की छह राज्यसभा सीटों पर 27 जून को होने वाले चुनावों के लिए पांच उम्मीदवारों के नाम घोषित करने के एक दिन बाद अन्नाद्रमुक ने आज अपना एक उम्मीदवार बदल दिया. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख जे जयललिता ने यहां एक बयान में कहा कि तूतीकोरिन के अन्नाद्रमुक छात्र शाखा के नेता […]
चेन्नईः तमिलनाडु की छह राज्यसभा सीटों पर 27 जून को होने वाले चुनावों के लिए पांच उम्मीदवारों के नाम घोषित करने के एक दिन बाद अन्नाद्रमुक ने आज अपना एक उम्मीदवार बदल दिया.
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख जे जयललिता ने यहां एक बयान में कहा कि तूतीकोरिन के अन्नाद्रमुक छात्र शाखा के नेता एस सरवनापेरुमल की जगह पार्टी की कृषि शाखा के नेता के थांगमुथु को टिकट दिया गया है.