”आप” को झटका

नयी दिल्ली : दिल्ली में सरकार गठन को लेकर स्टिंग ऑपरेशन के जरिये भाजपा को सांसत में डाल चुकी आम आदमी पार्टी (आप) को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट में न तो केजरीवाल के स्टिंग पर सुनवाई हुई और न ही इस पर कोई टिप्पणी की गयी. कोर्ट ने स्टिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2014 6:49 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली में सरकार गठन को लेकर स्टिंग ऑपरेशन के जरिये भाजपा को सांसत में डाल चुकी आम आदमी पार्टी (आप) को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट में न तो केजरीवाल के स्टिंग पर सुनवाई हुई और न ही इस पर कोई टिप्पणी की गयी.

कोर्ट ने स्टिंग फुटेज ऑन रिकॉर्ड लेने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार द्वारा सरकार गठन के लिए और समय मांगे जाने के बाद सुनवाई 10 अक्तूबर तक के लिए टाल दी तथा आप को कहा कि वे अगली सुनवाई में सीडी रखें. जस्टिस एचएल दत्तू की अगुवाइवाली पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने कहा कि कोर्ट मामले को इतने अधिक समय तक लंबित नहीं रहने दे सकता. केंद्र उप राज्यपाल के पत्र पर राष्ट्रपति के फैसले के बारे में सूचित करे. वहीं, दूसरी तरफ केजरीवाल ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर (एलजी) पर भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाया.

Next Article

Exit mobile version