तेलंगाना का अपमान किया तो जमीन में दफन कर दूंगा : चंद्रशेखर राव

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशखर राव ने मंगलवार को मीडिया सरेआम धमकाया. मुख्यमंत्री ने मीडिया को धमकाते हुए कहा कि अगर तेलंगाना राज्य का अपमान किया जाएगा तो वो अपमान करने वाले को जमीन में दस फीट नीचे दफन कर देंगे. राव एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जो भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2014 11:09 AM

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशखर राव ने मंगलवार को मीडिया सरेआम धमकाया. मुख्यमंत्री ने मीडिया को धमकाते हुए कहा कि अगर तेलंगाना राज्य का अपमान किया जाएगा तो वो अपमान करने वाले को जमीन में दस फीट नीचे दफन कर देंगे.

राव एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जो भी तेलंगाना और उसकी प्रतिष्ठा का अपमान करेगा उसे जमीन में दस फीट नीचे दफन कर दिया जाएगा.
अपने इस बयान से वो विवादों में आ गए हैं और इसकी बयान की चारों ओर आलोचना की जा रही है. कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने राव के इस बयान की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री को संयम बरतने की सलाह दे डाली.
इससे पहले भी यहां मीडिया के खिलाफ कार्वाई की गई थी. 16 जून से कई केबल आपरेटर्स ने दो टीवी चैनलों एबीएन आंध्र ज्योति और टीवी 9 का प्रसारण इस आधार पर रोक दिया था कि उनमें तेलंगाना की आलोचना की गई थी.
मुख्यमंत्री ने केबल आपरेटर्स की प्रशंसा की. साथ ही टीवी चैनलों को सबक सिखाने की भी बात कही. कार्यक्रम स्थल के बाहर इन चैनलों के कर्मचारियों ने दुबारा प्रसारण शुरू करने को लेकर प्रदर्शन किया.
राज्य विधानसभा में कुछ दिन पहले ही एक प्रस्ताव पारित किया गया था. जसमें स्पीकर को टीवी चैनलों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया था. चैनलों पर आरोप था कि उन्होंने विधायकों का अपमान किया है.

Next Article

Exit mobile version