मुंबईः भाजपा नेता स्वामी आदित्यनाथ के पक्ष में खडे होते हुए शिवसेना ने आज कहा कि ‘लव जिहाद’ हिंदू संस्कृति को नष्ट करने की वैश्विक साजिश का हिस्सा है.
Advertisement
लव जिहाद पर शिवसेना के मुखपत्र सामना में हिंदुओं को सावधान रहने की चेतावनी
मुंबईः भाजपा नेता स्वामी आदित्यनाथ के पक्ष में खडे होते हुए शिवसेना ने आज कहा कि ‘लव जिहाद’ हिंदू संस्कृति को नष्ट करने की वैश्विक साजिश का हिस्सा है. अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में पार्टी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत का यह बयान उद्धृत किया है कि हिंदू लडकियों को ‘लव […]
अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में पार्टी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत का यह बयान उद्धृत किया है कि हिंदू लडकियों को ‘लव जिहाद’ के बारे में सावधान रहना चाहिए.
संपादकीय में भाजपा नेता का समर्थन करते हुए लिखा गया है, ‘‘उत्तर प्रदेश, बिहार एवं झारखंड में हिंदू इस मुद्दे को लेकर गुस्से में हैं तथा वह (आदित्यनाथ) उनकी नाराजगी प्रकट कर रहे हैं. ’’ शिवसेना ने संपादकीय में कहा है कि जो लोग इस प्रकार के जिहाद के पीछे हैं उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए.
उसने कहा, ‘‘दुनियाभर में आतंकवादी संगठनों ने हिंदुस्तान के खिलाफ जिहाद का आह्वान किया है. ’’ उसने कहा कि लश्कर ए तैयबा, सिमी, अलकायदा जैसे आतंकवादी संगठनों ने देश के धर्मनिरपेक्ष ताने बाने को नष्ट करने का लक्ष्य बना रखा है.
संपादकीय में कहा गया है, ‘‘यदि हिंदू जागृत नही होंगे और यदि सरकारें लव जिहाद के पीछे काम करने वालों पर कार्रवाई नही करेंगी तो जिहादियों की साजिश सफल होने में देर नहीं लगेगी.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement