उत्तर कश्मीर में लश्कर कमांडर समेत चार आतंकवादी ढेर
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुपवाडा जिले में सेना के जवानों के साथ भीषण मुठभेड में आज चार आतंकवादी ढेर हो गये जिनमें लश्कर-ए-तैयबा का एक कमांडर भी है. रक्षा प्रवक्ता कर्नल एस डी गोस्वामी ने बताया कि 15 वीं राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने विशेष सूचना पर आज सुबह नियंत्रण रेखा के पास तीन […]
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुपवाडा जिले में सेना के जवानों के साथ भीषण मुठभेड में आज चार आतंकवादी ढेर हो गये जिनमें लश्कर-ए-तैयबा का एक कमांडर भी है. रक्षा प्रवक्ता कर्नल एस डी गोस्वामी ने बताया कि 15 वीं राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने विशेष सूचना पर आज सुबह नियंत्रण रेखा के पास तीन आतंकवादियों को मार गिराया.
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड कल आधी रात में ही शुरु हो गयी थी और गोलीबारी में एलओसी के पास किशनगढ रिज में तीन आतंकवादी मारे गये.
प्रवक्ता ने बताया कि उनके कब्जे से तीन एके-47 राइफल, 15 मैगजीन और 319 कारतूस बरामद किये गये.उन्होंने बताया कि लारीबाग में एक और आतंकवादी की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर हांडवारा इलाके में स्थित राष्ट्रीय राइफल्स की इकाई ने आज सुबह 6 बजे के आसपास तलाशी अभियान चलाया.
कर्नल गोस्वामी के अनुसार इलाके को घेर लिया गया और गोलीबारी में आतंकवादी को मार दिया गया. उन्होंने कहा कि मृत आतंकवादी का शव एक एके-47 राइफल, एक ग्रेनेड और गोलाबारुद के साथ बरामद हुआ. आतंकवादी की पहचान लश्कर कमांडर उमर भट्टी के तौर पर की गयी है जो पिछले 20 महीने से घाटी में गतिविधियां चला रहा था.