विदेशी शिक्षा मामले में ऑस्ट्रेलिया सबसे महंगा भारत सबसे सस्ता

नयी दिल्ली : एचएसबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत विदेशी शिक्षा के लिहाज से सबसे सस्ता, ऑस्ट्रेलिया सबसे महंगा देश है. भारत में स्नातक शिक्षा के लिए दूसरे देश से आनेवाले विद्यार्थी का औसत सालाना खर्च करीब 5,642 डॉलर है, जिसमें विश्वविद्यालय की फीस और रहने, खाने-पीने का खर्च शामिल है. ऑस्ट्रेलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2014 9:52 AM

नयी दिल्ली : एचएसबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत विदेशी शिक्षा के लिहाज से सबसे सस्ता, ऑस्ट्रेलिया सबसे महंगा देश है. भारत में स्नातक शिक्षा के लिए दूसरे देश से आनेवाले विद्यार्थी का औसत सालाना खर्च करीब 5,642 डॉलर है, जिसमें विश्वविद्यालय की फीस और रहने, खाने-पीने का खर्च शामिल है.

ऑस्ट्रेलिया में यह खर्च 42,093 डॉलर है. सर्वे में तुर्की, चीन व मैक्सिको समेत 15 देशों को शामिल किया गया. दिलचस्प है कि शिक्षा की गुणवत्ता के मामले में भारत आठवें वें पायदान पर है. पांच प्रतिशत लोगों ने भारत को शीर्ष तीन पसंदीदा स्थानों में शुमार किया है. विदेशी विद्यार्थियों के लिए खर्च के लिहाज से प्रथम स्थान पर ऑस्ट्रेलिया, दूसरे स्थान पर सिंगापुर और तीसरे पायदान पर अमेरिका है. इसके बाद ब्रिटेन, मैक्सिको हैं.

* आंकड़ों के आईने में
ऑस्ट्रेलिया में 40000 छात्र : ऑस्ट्रेलिया में 40,000 भारतीय छात्र पढ़ रहे हैं. जुलाई-सितंबर, 2013 में 4148 ने वीजा आवेदन किये, 90% को मिला वीजा.
* 75000 विदेशी छात्र भारत में
भारत में महज 75,000 विदेशी छात्र हैं. अफगानिस्तान, सूडान, अमेरिका से आनेवाले छात्रों की संख्या 5000 के आसपास है. सबसे ज्यादा विदेशी छात्र पुणे विवि में आते हैं.भारत जैसे उभरते बाजारों में शिक्षा का खर्च कम है जिसकी वजह सरकारी विश्वविद्यालयों को सरकार से भारी अनुदान मिलना है. साथ ही यहां विदेशी विद्यार्थियों के लिए रहन सहन का खर्च भी कम है. संजीव सूद, खुदरा बैंकिंग व धन प्रबंधन प्रमुख, एचएसबीसी इंडिया

Next Article

Exit mobile version